All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Rakesh Jhunjhunwala का टाटा ग्रुप के इस शेयर पर भरोसा बढ़ा; ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: टाटा ग्रुप के शेयर इंडियन होटल्‍स में राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही के दौरान 35.56 लाख नए इक्विटी शेयर खरीदे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. 

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अगर किसी क्‍वालिटी स्‍टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी इंडियन होटल्‍स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Ltd.) के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. इंडियन होटल्‍स बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल स्‍टॉक है. झुनझुनवाला का दिसंबर तिमाही में इस शेयर पर भरोसा बढ़ा है और उन्‍होंने इसमें अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इंडियन होटल्‍स पर खरीदारी की सलाह के साथ 258 रुपये का टारगेट दिया है.

Indian Hotels: झुनझुनवाला का भरोसा और मजबूत 

BSE की वेबसाइट पर उपलब्‍ध Indian Hotels के दिसंबर 2021 (Q3FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की होल्डिंग 0.06 फीसदी बढ़कर 2.16 फीसदी (28,566,965 इक्विटी शेयर) हो गई है. सितंबर 2021 तिमाही में यह होल्डिंग 2.10 फीसदी (25,010,000 इक्विटी शेयर थी. राकेश झुनझुनवाला ने 35,56,965 शेयरों की नई खरीदारी की है. इंडियन होल्‍टस में राकेश झुनझुनवाला की पर्सनल होल्डिंग दिसंबर तिमाही में बढ़कर 1.08 फीसदी (1,42,79,200 इक्विटी शेयर) हो गई, जबकि उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला की होल्डिंग बढ़कर 1.08 फीसदी (1,42,87,765 इक्विटी शेयर) हो गई है. 20 जनवरी 2022 को इस होल्डिंग की वैल्‍यू 598.3 करोड़ रुपये रही.

Read more:Saa₹thi: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खुशखबरी! सेबी ने लॉन्च किया मोबाइल ऐप, जानिए इसके फायदे

Indian Hotels: शेयर में आगे 23% रिटर्न की उम्‍मीद  

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर के इंडियन होटल्‍स पर खरीदारी (BUY on Indian Hotels) की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 258 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर में इंडियन होटल्‍स (IHIN) हमारी टॉप पिक है. कंपनी को एक्‍सपेंशन प्‍लान, मजबूत ब्रांड नए लॉन्चिंग के साथ मौजूदा ब्रांड्स की रीइमेरिंग, देश में हॉस्पिटैलिटी का बढ़ता इकोस्स्टिम और लागत में कमी का सपोर्ट बिजनेस में मिलेगा. 

ब्रोकरेज ने 258 रुपये के टारगेट के लिए स्‍टॉक की वैल्‍यू 21x FY24E EV/EBITDA रखी है. 20 जनवरी को शेयर का भाव 210 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से शेयर में आगे 23 फीसदी की तेजी आ सकती है. बीते एक साल में इंडियन होटल्‍स के स्‍टॉक्‍स में निवेशकों को 78 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल चुका है. 

Read more:2 रुपये वाला यह शेयर अब 150 के पार, एक साल में ही कर दिया मालामाल

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio में 38 शेयर

ट्रेंडलाइन के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 38 शेयर हैं. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में ज्‍यादातर टेक, फाइनेंस, फार्मा और रिटेल सेक्‍टर के स्‍टॉक हैं. इन 38 शेयरों की 20 जनवरी को नेटवर्थ 36,315.3 करोड़ रुपये आंकी गई. झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में रिटेल निवेशकों की नजर रहती है. अमूमन रिटेल निवेशक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो देखकर अपनी निवेश स्‍ट्रैटजी बनाते हैं.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)   

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top