All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Mumbai Fire: मुंबई में भाटिया हॉस्पिटल के पास 20 मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 की मौत

Mumbai Fire:  मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला रेसिडेंशियल इमारत की 18वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से 7 लोगों को मौत हो गई, जबकि कई घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Mumbai Fire:  मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला रेसिडेंशियल इमारत की 18वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से 7 लोगों को मौत हो गई, जबकि कई घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत ‘कमला’ में सुबह करीब सात बजे आग लगी. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मौके पर पहुंची, उन्होंने बताया कि 6 बुजुर्गों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत पड़ रही थी, जिसको देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आग पर तो काफी हद तक काबू पा लिया गया है लेकिन धुंआ अभी भी चुनौती बना हुआ है

Read More : Electric Vehicles के लिए बैंक दे सकते हैं ₹40,000 करोड़ तक लोन, आप खरीदने के लिए तैयार हैं क्या?

उन्होंने कहा, ‘यह 20 मंजिला इमारत है. आग इसकी 18 वीं मंजिल पर लगी. सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन अभियान में दमकल की 13 गाड़ियों और पानी के सात टैंकरों को लगाया गया है.’ उन्होंने कहा कि इसे तीसरे स्तर (भीषण) की आग बताया गया है. अधिकारी ने बताया कि आग में कम से कम 15 लोग झुलस गए, जिन्हें नजदीकी भाटिया अस्पताल ले जाया गया है.

उन्होंने कहा, ‘अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि घायलों में से 12 को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य का इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top