All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

अपनी कार या बाइक पर नहीं लगाया ये खास Tape तो होगा 10,000 रुपये का चालान

उत्तर प्रदेश की नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर खास चमकने वाला टेप लगाना अनिवार्य कर दिया है. नियम तोड़ने वालों पर 10,000 रुपये का जुर्माना होगा.

नई दिल्लीः खराब मौसम के चलते सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोएडा में वाहनों पर रिफलैक्टिव टेप्स यानी चमकने वाले टेप लगानी की मुहिम चलाई है. इसके अलावा गौतम नगर जिले की ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेड्स और सड़क के किनारे लगे पिलर्स पर चमकीले टेप्स लगाए हैं, इससे रात के समय और धुध या कोहरा होने पर भी सामने मौजूद चीज को देखा जा सकता है. उत्तर प्रदेश में ठंड के मौसम में विजिबलिटी बहुत कम हो जाती है, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहनों के लिए ये टेप अनिवार्य कर दिए हैं.

नियम तोड़ने पर होगा 10,000 रुपये का जुर्माना

उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ट्रैफिक) गणेश प्रसाद सहा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “ट्रैफिक पुलिस ने डीएनडी टोल प्लाजा पर चमकीले टेप्ला लगाए हैं. हमने देखा है कि खराब विजिबलिटी के चलते तेज रफ्तार वाहन टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा जाते हैं. इन टेप्स से विजिबलिटी बेहतर होगी और सड़क पर सुरक्षा बढ़ेगी. हमने ट्रैक्टर्स, ट्रक्स और अन्य वाहनों पर भी ये स्टिकर्स चिपकाए हैं. इस नियम का पालन ना किए जाने पर चालक को 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.”

अंधेरे या धुंध में भी दूर से दिखाई देते हैं 

ये चमकने वाले टेप्स अंधेरे में या फिर खराब मौसम के कारण धुंध में भी दूर से दिखाई देते हैं जिससे विजिबलिटी बनी रहती है. इसके अलावा वाहन में इन स्टिकर्स के लगाने का ये फायदा है कि अगर बैकलाइट सही तरीके से पिछले वाहन को ना दिखे तो ये रिफ्लैक्टर्स जरूर दिख जाते हैं. इससे ये सुनिश्चित होता है कि वाहन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. हेलमेट मैन नाम से मशहूर राघवेंद्रा कुमार ने भी इस मुहिम में नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम किया है, उन्होंने बताया कि कोहरे के समय सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से ज्यादातर एक्सिडेंट होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top