अगर आप कम कीमत में अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो अमेजन इंडिया की मोबाइल सेविंग्स डे सेल आपके लिए ही है। इस सेल में आप नोकिया के धांसू स्मार्टफोन Nokia G20 और ओप्पो के पॉप्युलर हैंडसेट Oppo A15s को 1500 रुपये तक की छूट और 10 पर्सेंट तक के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को बेस्ट डील में खरीदने का आज आपके पास आखिरी मौका है। आइए जानते हैं डीटेल।
नोकिया G20 पर 500 रुपये का डिस्काउंट
कंपनी का यह फोन अमेजन इंडिया पर अभी 12,490 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। कंपनी इस फोन को 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। इसके अलावा इस फोन को खरीदते वक्त अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको 11,750 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो नोकिया के इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 ऑफर किया जा रहा है। 48 मेगापिक्सल के क्वॉड कैमरा से लैस इस फोन में 5050mAh की बैटरी दी गई है।
ओप्पो A15s 1500 रुपये का डिस्काउंट
4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 13,490 रुपये है। इस फोन पर कंपनी 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है। नोकिया G20 की तरह इस फोन को भी अगर अगर आप खरीदते वक्त बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 पर्सेंट तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा फोन पर 12,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
ओप्पो के इस फोन में 1520×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4230mAh की बैटरी दी गई है।