सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा, लोगों को बांट रही है और भाजपा के राज में हिंदुओं का कुछ भला नहीं हुआ है.
सत्य प्रकाश/रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रही है. रायपुर से देहरादून जाते समय मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही. वहीं सीएम के इस बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा ने सीएम को कवर्धा दंगे की याद दिला दी है.
क्या बोले सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा, लोगों को बांट रही है और भाजपा के राज में हिंदुओं का कुछ भला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा डरा-धमकाकर लोगों से वोट मांग रही है. यूपी चुनाव का जिक्र कर सीएम बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछली बार लोगों को बांटकर वोट लिए थे और इस समय भी यही कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास कोई फार्मूला नहीं है.
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने इन्हें नकार दिया है. जिस तरह सांप्रदायिकता का जहर बोने की कोशिश की गई और धर्मांतरण को मुद्दा बनाने की कोशिश की गई लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में ये लोग पूरी तरह पराजित हुए. देश की जनता इन्हें समझ चुकी है. बघेल ने कहा कि आज मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, किसान, महिला सुरक्षा हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं सीएम के इन आरोपों पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति नहीं करती. उन्होंने आरोप लगाया कि कवर्धा दंगा कांग्रेस के शासन में ही हुआ है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी इन दिनों धर्म और धर्मांतरण अहम मुद्दे बने हुए हैं और भाजपा लगातार इन मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है.