All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC Credit Card: घर बैठे ऐसे बनवाएं कार्ड, दोगुने रिवॉर्ड प्वाइंट और डिस्काउंट समेत मिलेंगे कई फायदे

sbi_bpcl_credit_card

LIC Credit Card: LIC CSL ने रुपे क्रेडिट कार्ड की सुविधा शुरू की है. LIC की तरफ से पॉलिसीधारकों और एजेंट को Lumine Card और Eclat Credit Card की सुविधा दी जा रही है.

LIC Credit Card: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने पॉलिसीधारकों और एजेंट के लिए एक खास क्रेडिट कार्ड की सुविधा लेकर आया है. अगर आपने LIC की किसी भी पॉलिसी में निवेश किया है तो आप घर बैठे ही LIC क्रेडिट कार्ड के अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए LIC ने IDBI बैंक के साथ करार किया है. बता दें कि हाल ही में LIC CSL ने रुपे क्रेडिट कार्ड की सुविधा शुरू की है. LIC की तरफ से पॉलिसीधारकों और एजेंट को Lumine Card और Eclat Credit Card की सुविधा दी जा रही है. ऐसा बताया गया है कि अभी ये कार्ड पॉलिसीहोल्डर, एजेंट या मेंबर को दिए जा रहे हैं लेकिन बाद में आम जनता के लिए भी इन्हें जारी किया जाएगा. 

कैसे करें इस कार्ड के लिए अप्लाई?

अगर आपकी उम्र 18-70 साल के बीच है और आप पॉलिसीहोल्डर हैं तो ये कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं. अगर आप IDBI बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके बैंक में अप्लाई करना होगा. एक्सिस बैंक भी इस तरह का प्लेटिनम कार्ड जारी करता है. 

Read more:SBI, PNB, BoB के ग्राहक ध्यान दें! 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, फटाफट चेक करें डिटेल

इन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत

  • पैन कार्ड
  • रंगीन फोटो
  • लेटेस्ट पेस्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट
  • ITR की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट, DL, Voter ID या आधार

LIC क्रेडिट कार्ड के फायदे

फ्यूल सरचार्ज में छूट

अगर आप किसी भी पेट्रोल पंप से अपनी गाड़ी में तेल भरवाते हैं तो पंपों पर आपको 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज मिलेगा. हालांकि ये ट्रांजैक्शन 400 रुपए से 4000 रुपए के बीच होना चाहिए. 

EMI कनवर्ट

2500 रुपए से ज्यादा के किसी भी खरीद लेनदेन को मासिक किस्त में बदला जा सकता है और कम ब्याज दरों पर इसे चुकाया जा सकता है. ग्राहकों को खरीदारी के 20 दिनो के अंदर ही इसे अप्लाई करना होगा. 

Read more:Aadhaar Card Update: बदलना चाहते हैं लिंक्ड मोबाइल नंबर, इन स्टेप्स को करें फॉलो

बैलेंस ट्रांसफर

अगर आप किसी दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को एलआईसी के क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करना चाहते है तो आसानी से कर सकते हैं. एलआईसी बैलेंस ट्रांसफर के लिए आकर्षक ब्याज दरें देता है. 

Add on कार्ड

प्राइमरी कार्ड होल्डर अपने परिवार के लिए पति या पत्नी, माता-पिता, सास-ससुर, भाई-बहन और 15 साल से कम आयु के बच्चों के लिए अधिकतम 3 एड ऑन कार्ड बनवा सकता है. 

इंश्योरेंस कवर

क्रेडिट लिमिट तक का कॉम्पिलिमेंट्री लॉस्ट कार्ड लायबिलिटी इंश्योरेंस मिलता है. इसके अलावा 3 लाख रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट कवर और एक करोड़ रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top