All for Joomla All for Webmasters
वित्त

DA Hike News: 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी वालों को मिलेगा 73,440 रुपए DA, महंगाई भत्ते में होगा बड़ा फायदा

7th Pay Commission DA Hike: कुल DA 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2022 से लिए बढ़े हुए DA का भुगतान फरवरी की सैलरी में हो सकता है.

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ने जा रहा है. कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee’s salary) में फिर से इजाफा होगा. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि जनवरी 2022 में बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA Hike) का ऐलान कब होगा. लेकिन, DA में 3% का इजाफा हो सकता है. यह लभगभ तय माना जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी (Salary) में अच्छा इजाफा होगा. फिलहाल, महंगाई भत्ता 31% है.

ऐसे तय होगा जनवरी 2022 का DA

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2022 में भी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 3% बढ़ सकता है. मतलब 31% से बढ़कर DA 34% हो सकता है. AICPI आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 तक आंकड़े आ चुके हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ते (DA) में 3% का इजाफा लगभग तय है. जनवरी में मिलने वाले महंगाई भत्ते के बाद आंकड़ों के मुताबिक DA का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रहा है.

Read more:7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर होगी 20,484 रुपये की बढ़ोतरी! जान लें पूरा गुणा-गणित

DA अंक की कैलकुलेशन

जुलाई के लिए कैलकुलेशन- 122.8* 2.88= 353.664
अगस्त के लिए कुलकुलेशन- 123* 2.88= 354.24
सितंबर के लिए कैलकुलेशन- 123.3* 2.88= 355.104
अक्टूबर के लिए कैलकुलेशन- 124.9* 2.88= 359.712
नवंबर के लिए कैलकुलेशन- 125.7* 2.88= 362.016

3 फीसदी का DA में होगा इजाफा

ऊपर दिए गए आंकड़ों को देखें तो नवंबर 2021 तक महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 34% को पार चुका है. मतलब इसमें 3 फीसदी का इजाफा होना है. अभी दिसंबर के भी आंकड़ें आने हैं. हालांकि, एक्सपर्ट मान रहे हैं कि आंकड़े कैसे भी रहें, 3 फीसदी DA बढ़ना तय है. अगर दिसंबर 2021 तक CPI(IW) का आंकड़ा 126 के पार कर जाता है, जो लगभग संभव दिख रहा है तो साफ तौर पर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी से ज्यादा इजाफा होगा. लेकिन, राउंड फिगर में कैलकुलेशन होने पर कुल DA 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2022 से लिए बढ़े हुए DA का भुगतान फरवरी की सैलरी में हो सकता है.

73,440 रुपए मिलेगा DA

3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34% हो जाएगा. अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपए होगा. लेकिन, मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपए होगा.

Read more: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट होंगे 2 लाख रुपये! 18 महीने के DA एरियर पर आया अपडेट

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए 
2. नया महंगाई भत्ता (34%)                      6120 रुपए/माह
3. नया महंगाई भत्ता (34%)                      73,440 रुपए/सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता (31%)                5580 रुपए/माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      6120- 5580 = 540 रुपए/माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा                      540X12= 6,480 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (34%)                      19,346 रुपए/माह
3. नया महंगाई भत्ता (34%)                      232,152 रुपए/सालाना
4. अबतक महंगाई भत्ता (31%)                 17639 रुपए/माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      19346-17639= 1,707 रुपए/माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा                       1,707 X12= 20,484 रुपए

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top