Adani Wilmar IPO:अडानी विल्मर ने 15 एंकर निवेशक जिसमें सिंगापुर की सरकार, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निपॉन लाईफ इंडिया ट्रस्टी, आदित्य बिरला सनलाईफ ट्रस्टी जैसे निवेशकों से 939.9 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
Adani Wilmar IPO: गुरुवार को आईपीओ खुलने से पहले अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने एंकर इंवेस्टर ( Anchor Investors) से 940 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 25 जनवरी 2022 को अडानी विल्मर ने 15 एंकर इंवेस्टर्स से ये रकम जुटाये हैं.
15 एंकर निवेशकों ने किया निवेश
अडानी विल्मर ने आईपीओ से पहले 15 एंकर निवेशक जिसमें सिंगापुर की सरकार, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, जूपिटर इंडिया, वोलरैडो वेंचर्स पार्टनर्स फंड, सोसाइटी जनरल के अलावा एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निपॉन लाईफ इंडिया ट्रस्टी, आदित्यबिरला सनलाईफ ट्रस्टी जैसे निवेशकों से 939.9 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
गुरुवार से खुल रहा आईपीओ
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का आईपीओ गुरुवार 27 जनवरी 2022 से खुलने वाला है और निवेशक 31 जनवरी 2022 तक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर लिया है. अडानी विल्मर आईपीओ का प्राइस बैंड 218 – 230 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. शेयर का फेस वैल्यू एक रुपये प्रति शेयर है. अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने अपने आईपीओ का साइज 3600 करोड़ रुपये का कर दिया गया है. ये पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. कंपनी आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम से कर्ज वापस करने के साथ कारोबार को पंख देने में लगायेगी. कंपनी के प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं.
65 शेयर का एक लॉट
अडानी विल्मर आईपीओ में निवेशक कम से कम 65 शेयर के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें 14950 रुपये देने होंगे. अधिकत्तम निवेशक 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें 194350 रुपये देने होंगे. अडानी विल्मर आईपीओ में 107 करोड़ के शेयर्स कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है और उन्हें 21 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर दिया जाएगा. 50 फीसदी आईपीओ में QIBs के लिए 15 फीसदी गैर संस्थागत निवेशकों को लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.
GMP में गिरावट
हाल के दिनों में शेयर बाजार में गिरावट और 2021 में आईपीओ लाने वाली कंपनियों के शेयरों की पिटाई के बाद बाजार का मूड बिगड़ा हुआ है. जिसके चलते अडानी विल्मर आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम प्राइस में भारी में गिरावट आई है. शेयर बाजार में गिरावट के चलते अडानी विल्मर आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम में 50 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आई है. अडानी विल्मर का ग्रे मार्केट में प्राइस 45 से 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो केवल 20 फीसदी ज्यादा है. जबकि पहले ग्रे मार्केट में 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था.
37195 करोड़ रुपये का टर्नओवर
अडानी विल्मर आईपीओ के जरिए जुटाये रकम में 1900 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडीचर के मद में, 500 करोड़ रुपये अधिग्रहण में और 1100 करोड़ रुपये के जरिये कर्ज वापस किया जाएगा. आपको बता दें अडानी विल्मर अडाणी एंटरप्राइजेज और विल्मर ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर जिसमें दोनों की 50:50 फीसदी की हिस्सेदारी है. आपको बता दें कंपनी का सलाना टर्नओवर 37,195 करोड़ रुपये का है. मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने अडानी विल्मर को पहले ही आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. अडानी विल्मर अडाणी ग्रुप की सातवीं कंपनी होगी जो बाजार में लिस्ट होगी.