All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI में FD कराने वालों को मिलेगा अब बड़ा फायदा, बैंक ने किया ये बदलाव, फटाफट करें चेक

SBI

SBI FD Interest Rates: अगर आपका भी बैंक में एफडी (Bank FD) कराने का प्लान है या फिर आपने करा रखी है तो अब आपको इस पर ज्यादा फायदा मिलेगा. SBI ने एफडी की ब्याज दरों में फिर से इजाफा कर दिया है.

SBI FD Interest Rates 2022: स्टेट बैंक (SBI) में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपका भी बैंक में एफडी (Bank FD) कराने का प्लान है या फिर आपने करा रखी है तो अब आपको इस पर ज्यादा फायदा मिलेगा. SBI ने एफडी की ब्याज दरों में फिर से इजाफा कर दिया है. बैंक ने एक हफ्ते में दूसरी बार एफडी की दरों में बदलाव किया है. 

Read More:Free Electricity: इस राज्य में 60 यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली, इतने यूनिट तक सिर्फ 1 रुपये वसूला जाएगा चार्ज, जानें कहां

ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी
आपको बता दें बैंक ने इस बार लंबी अवधि की बैंक एफडी की दरों में इजाफा किया है. SBI ने बताया कि 10 साल की अवधि के फिक्सड डिपॉजिट की दरों में इजाफा किया गया है. SBI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक एफडी की दरों के बारे में जानकारी दी है. 

10 बेसिस प्वाइंट का हुआ इजाफा
बैंक की ओर से जारी की गई नईं ब्याज दरें 22 जनवरी से लागू हो गई हैं, लेकिन इनकी घोषणा 25 जनवरी को की गई है. बैंक की ओर से बढ़ाई गईं ब्याज दरें 2 करोड़ से कम राशि की एफडी पर ही लागू होंगी. बैंक ने 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. 

कितना मिल रहा ब्याज का फायदा?
आपको बता दें स्टेट बैंक ने इस महीने में लगातार दूसरी बार बैंक एफडी के रेट्स में इजाफा किया है. इससे पहले भी 17 जनवरी को बैंक ने एफडी के रेट्स में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी. बैंक इस समय सामान्य ग्राहकों को 2.90 फीसदी से लेकर 5.40 फीसदी तक ब्याज का फायदा दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 3.40 फीसदी से लेकर 6.20 फीसदी तक ब्याज का फायदा मिल रहा है. 

सीनियर सिटीजन्स के लिए Latest FD Rates-

  • 7 से 45 दिन – 3.40 फीसदी
  • 46 से 179 दिन – 4.40 फीसदी
  • 180 से 210 दिन – 4.90 फीसदी
  • 211 दिन से एक साल से कम की FD पर – 4.90 फीसदी
  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम की FD पर – 5.60 फीसदी
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम की FD पर – 5.60 फीसदी
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम की FD पर – 5.80 फीसदी
  • 5 साल से लेकर 10 साल से कम की FD पर – 6.20 फीसदी 

सामान्य नागरिकों के लिए SBI FD Rates

  • 7 से 45 दिन – 2.90 फीसदी
  • 26 से 179 दिन – 3.90 फीसदी
  • 180 से 210 दिन – 4.40 फीसदी
  • 211 दिन से एक साल से कम की FD पर – 4.40 फीसदी
  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम की FD पर – 5.10 फीसदी
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम की FD पर – 5.10 फीसदी
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम की FD पर – 5.30 फीसदी
  • 5 साल से लेकर 10 साल से कम की FD पर – 5.40 फीसदी 
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top