All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

68 साल बाद आखिरकार फिर TATA की हुई एयर इंडिया, हो गया आधिकारिक हैंडओवर

air-india

Tata takes over Air India : एयर इंडिया को आधिकारिक रूप से टाटा ग्रुप को सौंप दिया गया है. इससे पहले आज टाटा संस (TATA Sons) के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था.

नई दिल्ली. Air India Handover: सरकार ने आज अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) को टाटा समूह के हाथों में सौंप दिया. एयर इंडिया को आधिकारिक रूप से टाटा ग्रुप (TATA Group) को सौंपे जाने से पहले आज टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की.

सरकार से फाइनल पेमेंट मिलने के बाद आज करीब 69 साल बाद टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को पा लिया है. अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी. बता दें कि घाटे में चल रही एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. बीते 8 अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था. यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी का एक हिस्सा है.

Read more: मई के अंत या जून की शुरुआत में ‘उड़ान’ भरेगी राकेश झुनझुनवाला की ये कंपनी

Air India के लिए टाटा ग्रुप का प्लान

घाटे में चल रही एयर इंडिया को फिर पटरी पर लाने के लिए टाटा ग्रुप ने कई फ्यूचर प्लान तैयार किए हैं. इनमें से एक है ऑनटाइम परफॉरमेंस यानी विमान के दरवाजे फ्लाइट टाइम से 10 मिनट पहले बंद हो जाएंगे. विमानों की समय पर उड़ान पर पूरा फोकस किया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों की दी जाने वाली सर्विस में भी इजाफा किया जाएगा.

SBI कंसोर्टियम से मिली लोन की मंजूरी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नेतृत्व में बैंकों का एक कंसोर्टियम घाटे में चल रही Air India को सुचारू ढंग से चलाने के लिए टाटा ग्रुप को लोन देने के लिए सहमत हो गया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बैंकों के संघ में SBI के अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) शामिल हैं.

Read more:Anand Mahindra की टेक महिंद्रा ने खरीदी यूरोप की आईटी कंपनी, 2800 करोड़ रुपए में हुई डील

68 साल का सफर

एयर इंडिया टाटा के पोर्टफोलियो में यह तीसरा एयरलाइन ब्रांड होगा. एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) और विस्‍तारा (Vistara) में टाटा संस की बड़ी हिस्‍सेदारी है. इससे पहले भी एयर इंडिया टाटा संस का ही हिस्सा थी.

Tata Sons ने 1932 में टाटा एयर सर्विसेज (Tata Air Services) नाम से एयरलाइन सेवा शुरू की थी. बाद में इसका नाम बदलकर टाटा एयरलाइंस (Tata Airlines) कर दिया गया था. जेआरडी टाटा (JRD Tata) खुद एक कुशल पायलट थे, उन्होंने Tata Airlines के रूप में इसे शुरू किया था.

1947 में देश की आज़ादी के बाद एक राष्ट्रीय एयरलाइंस (National Airlines) की जरूरत महसूस हुई और भारत सरकार ने Air India में 49 फीसदी हिस्सेदारी अधिग्रहण कर ली. भारत सरकार ने 1953 में एयर कॉरपोरेशन एक्ट पास किया और सरकार ने Tata Group से इस कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी खरीद ली. इस तरह Air India पूरी तरह से सरकारी कंपनी बन गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top