शिवाजी नगर के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सुजाता का कहना है हमने कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करते हुए स्कूलों को फिर से खोल दिया है। हालांकि LKG और UKG की कक्षाएं अभी शुरू नहीं की गई हैं।
बेंगलुरु, एएनआइ। देश में कोरोना के मामलों की संख्या कम होने लगी है। इसके साथ ही कई राज्यों ने पबांदियों में ढील देना शुरु कर दिया है और कई जगह स्कूल भी फिर से खुलने लगे हैं। बेंगलुरु में सोमवार से फिर से स्कूल कालेज खोल दिए गए हैं। अब कक्षा एक से 10 तक के छात्रों की आफलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई हैं।
शिवाजी नगर के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सुजाता का कहना है, हमने कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करते हुए स्कूलों को फिर से खोल दिया है। हालांकि LKG और UKG की कक्षाएं अभी शुरू नहीं की गई हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लिए आफलाइन क्लासेज देना थोड़ा मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, बच्चों के लिए फिजिकल क्लासेज होना जरूरी हैं और मुझे खुशी है कि सरकार ने आफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।
सोमवार को एक छात्रा आयजा ने कहा, मैं स्कूल फिर से खुलने से काफी खुश हूं क्योंकि अब मैं अपने दोस्तों के साथ खेल सकती हूं। शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने शनिवार को कहा कि स्कूलों के अलावा, बेंगलुरु में डिग्री कालेज भी फिर से खुलना शुरू हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए एक शिक्षक ने कहा, हम कक्षाओं में छात्रों को याद कर रहे थे और आफलाइन कक्षाएं शुरू करने का इंतजार कर रहे थे।
इन राज्यों में भी कल से खुल जाएंगे स्कूल-कालेज
बता दें कि कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। कर्नाटक सरकार ने आज से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू हटाने का भी फैसला किया है। तमिलनाडु, पुणे, हरियाणा और राजस्थान में भी स्कूल और कालेज एक फरवरी से खुलने जा रहे हैं।