राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी करते हुए बताया गया था कि बोर्ड एग्जाम 3 मार्च 2022 से शुरू किए जाएंगे.
नई दिल्ली: Rajasthan Board Exam 2022 Time Table: एक ओर कोरोना के चलते कई राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. वहीं कुछ राज्यों में बोर्ड एग्जाम करवाने की तैयारियां जारी हैं, बिहार और मध्य प्रदेश में बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी होने के बाद अब राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम शुरू होने की डेट जारी कर दी गई है.
3 मार्च से होंगे शुरू
10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम 3 मार्च 2022 से शुरू किए जाने का नोटिस जारी किया जा चुका है. एग्जाम की डेट शीट अब तक जारी नहीं की गई है, वहीं 17 जनवरी 2022 से होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं.
कब जारी होगा टाइम टेबल
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 10वीं बोर्ड के एग्जाम 3 मार्च से शुरू हो कर 27 मार्च 2022 तक चलेंगे. वहीं 12वीं बोर्ड के एग्जाम 3 मार्च से 29 मार्च 2022 तक खत्म हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिकल और मेन एग्जाम का टाइम टेबल कोरोना वायरस की स्थिति नॉर्मल होने के साथ ही जारी कर दिया जाएगा.