All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Union Budget 2022 Date and Time: 1 फरवरी को कितने बजे पेश होगा बजट? यहां जानिए सारे लेटेस्‍ट अपडेट्स

nirmala_sitharaman

Union Budget 2022 Date and Time: 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सितरामण बजट पेश करेंगी. पहले 1.30 घंटे से 2 घंटे (या इससे ज्यादा समय तक) बजट भाषण पढ़ा जाएगा. साल 2020 में 2 घंटे 40 मिनट तक चलने वाला बजट भाषण देश के इतिहास में सबसे लंबा था. आइए जानते हैं बजट कितने बजे से शुरू होगा और आप कहां इसे लाइव देख सकते हैं. 

नई दिल्ली: Union Budget 2022 Date and Time: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करेंगी. कोरोना कहर से चरमराई अर्थव्यवस्था के बीच ये आम बजट बहुत महत्वपूर्ण होगा. सभी सेक्टर के लोग इस बजट से उम्मीदें लगाए बैठे हैं. पिछले बजट (2021-2022) में सरकार का मुख्य फोकस हेल्थ और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास था. सरकार के झोले में इस बार आम जनता के लिए क्या है इसका इंतजार सभी को है. आइए जानते हैं बजट (Budget 2022 Live) से जुड़े सभी अपडेट्स. 

Read More : Budget 2022: नेशनल पेंशन सिस्टम में सुधार की जरूरत, ये हैं विशेषज्ञ के सुझाव

Budget 2022: तारीख और समय

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट (Budget 2022 Date) पेश करेंगी. बजट भाषण 1.30 घंटे से 2 घंटे तक चल सकता है. आपको बता दें कि साल 2020 में 2 घंटे 40 मिनट तक चलने वाला बजट (Budget 2022 Time) भाषण देश के इतिहास में सबसे लंबा था.

Budget 2022: कहां देख सकेंगे लाइव बजट

बजट 2022 को लाइव (Budget 2022 Live) देखने या सुनने के लिए संसद टीवी का रुख कर सकते हैं. लगभग सभी प्राइवेट न्यूज चैनल भी इसे चलाते हैं. लेकिन ध्यान रहे, वहां आपको विज्ञापन देखना पड़ेगा. आप DD न्यूज पर भी लाइव बजट देख सकते हैं. बजट प्रेजेंटेशन को सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे कि यूट्यूब और ट्विटर पर भी देखा जा सकता है.

Budget 2022: बजट सत्र की डिटेल्स 

बजट 2022 सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी. आज 31 जनवरी को राष्ट्रपति सदन के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. इसके तहत बजट सत्र को दो भाग में आयोजित किया जाएगा- पहला हिस्सा बजट सत्र का होगा जो कि 11 फरवरी को समाप्त होगा. बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 14 मार्च को शुरू होगा और 8 अप्रैल को खत्म होगा.

31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण

गौरतलब है कि बजट से पहले सरकार आर्थिक सर्वेक्षण जारी करती है. इस बार आज यानी 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया जाएगा. यह सर्वेक्षण संसद की पटल पर रखा जाएगा. इस सर्वे में देश की आर्थिक स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है. यानी इसमें पिछले एक साल का पूरा हिसाब होता है. इसके अलावा, मौजूदा अर्थव्यवस्था की चुनौतियां हैं और उसका निवारण पर जानकारी दी जाती है.

Budget 2022: आम जनता को क्या है उम्मीद

कोरोना कहर से लगभग सभी सेक्टर की हालत खराब है. ऐसे में, इस साल केंद्र सरकार का ध्यान COVID-19 महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने और देश के आर्थिक सुधार में तेजी लाने का है. वहीं, देश की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना भी सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा, इस बार के बजट (Budget 2022 Expectations)  में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को राहत प्रदान की जा सकती है.वहीं, 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए भी कई फैसले लिए जा सकते हैं.

इसके अलावा सरकार इस साल करदाताओं को भी टैक्स दरों में राहत दे सकती है. इसके साथ ही, खुदरा क्षेत्र या फिनटेक जैसे उद्योग आसान कंप्लायंस नॉर्म की उम्मीद कर रहे हैं. बहरहाल, बस कुछ ही घंटों में सरकार का झोला खुलने वाला है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top