All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में सपा-बसपा-कांग्रेस ने अब तक नहीं खोले पत्‍ते, CM योगी 4 को करेंगे नामांकन

yogi-adityanath

उत्‍तर प्रदेश की सर्वाधिक चर्चित सीट गोरखपुर को लेकर सपा-बसपा और कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा ने इस सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव लड़ने की घोषणा पखवाड़े भर पहले ही कर दी है। वह चार फरवरी को यहां से नामांकन भी कर देंगे। दो फरवरी को वह गोरखपुर पहुंच रहे हैं।इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने यहां से ताल ठोंकने का ऐलान कर दिया है लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस ने अभी तक पत्‍ते नहीं खोले हैं। उनकी रणनीति क्या होगी, इसे लेकर लोगों के बीच उत्सकुता बनी हुई है।

गोरखपुर सदर संसदीय सीट से योगी लगातार पांच बार सांसदी जीते। मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार गोरखपुर शहर सीट से विधायकी का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उधर, आजाद समाज पार्टी ने भी अपने मुखिया चंद्रशेखर के गोरखपुर शहर सीट से टिकट की घोषणा कर रखी है। अब आम आदमी पार्टी ने विजय कुमार श्रीवास्तव को मैदान में उतार दिया है। लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने अभी तक इस सीट को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ ‘आप’ से विजय ठोकेंगे ताल

आम आदमी पार्टी(आप) ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। शनिवार को आप के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सूबे की विधानसभा की 40 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया। इस सूची में पहले नंबर पर गोरखपुर की सदर सीट रही। इस सीट से विजय कुमार श्रीवास्तव की उम्मीदवारी घोषित की। सीएम योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इसी सीट से प्रत्याशी घोषित हैं। सीएम के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर उन्हें अपने गढ़ में घेरने की कोशिश की है। इस कवायद में जातीय समीकरण भी साधने की कोशिश की गई है। माना जा रहा है कि गोरखपुर सदर सीट में बड़ी संख्या में कायस्थ मतदाता है। 

कल गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम, 4 फरवरी को करेंगे नामांकन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से 4 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद वह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। योगी 2 फरवरी को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। पहले दिन वह भाजपा महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ बूथ अध्यक्षों की बैठक को सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में संबोधित करेंगे।

अगले दिन 3 फरवरी को वह दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के बलरामपुर हॉल में दिन में 11 से 12 बजे तक चिकित्सक सम्मेलन और इसके बाद 12.30 से निपॉल क्लब में शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5:30 से सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर में अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद 4 फरवरी को सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद दिन में 11 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद गोरखपुर क्लब में अपराह्न 2:30 बजे से चित्रांश जागरूक मतदाता सम्मेलन और शाम को 4 बजे से गोरखपुर क्लब में ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

5 फरवरी को घर-घर जनसंपंर्क करेंगे योगी

योगी 5 फरवरी को शहर में घर-घर संपर्क करेंगे। इस बीच सुबह 9 बजे से मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में सिख समाज के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।

वर्चुअल बैठक कर बना रहे रणनीति

योगी के गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। शुक्रवार को उन्होंने भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर चुनावी रणनीति भी बनाई। उन्हें घर-घर जनसंपंर्क का निर्देश दिया। वर्चुअल बैठक में महानगर में निवास करने वाले प्रदेश, क्षेत्र के पदाधिकारी, महानगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक और शक्ति केंद्र प्रभारी वर्चुअल जुड़े हुए थे। यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top