All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Assembly Polls: 11 फरवरी तक रैलियों पर रहेगा प्रतिबंध, सभाओं में शामिल हो सकेंगे 1000 लोग

Assembly Polls: चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है. सभाओं के लिए 500 लोगों की मौजूदगी की सीमा को बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है. 

Assembly Polls: चुनाव आयोग ने सोमवार को पार्टियों को रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों और जुलूसों पर प्रतिबंध को 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं चुनाव आयोग (Election Commission) ने घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए लोगों संख्या को 10 से बढ़ाकर 20 कर दिया है. इसके साथ सभाओं के लिए 500 लोगों की मौजूदगी की सीमा को बढ़ाकर 1000 कर दिया है. 

Read more:IndiGo दे रहा जीरो चेंज फी पर बुकिंग में बदलाव करने का ऑफर, क्या हैं नियम और शर्तें यहां जान लीजिए

पांच राज्यों में होने हैं चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे के साथ गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के चुनावी राज्यों में वर्तमान कोविड ​​​​-19 स्थिति की एक और व्यापक समीक्षा की.

11 फरवरी तक बढ़े प्रतिबंध

बैठक के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक बयान में कहा कि आयोग ने फैसला किया है कि 11 फरवरी, 2022 तक किसी भी रोड शो, ‘पदयात्रा’ और साइकिल/बाइक/वाहन रैलियों और जुलूसों की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Read more:Budget 2022 Update: 1 फरवरी की सुबह से बजट पेश करने तक, ये है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा शेड्यूल

सभाओं में लोगों की सीमा बढ़ी

आयोग ने इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मौजूदा 500 लोगों के बजाए 1000 लोग या फिर सभा स्थल की 50 फीसदी क्षमता, जो भी कम हो उतने लोगों की मंजूरी दी जाएगी. 

आयोग ने डोर-टू-डोर अभियानों के लिए भी लोगों की सीमा को बढ़ा दिया है. अब इसमें सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर 10 व्यक्तियों के बजाए 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top