All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Railway Budget 2022: 20 फीसदी तक बढ़ सकता है रेलवे का बजट, देश को मिलेंगी कई सेमी हाई स्पीड ट्रेनें!

Railways

Railway Budget 2022: इस बार यूनियन बजट 2022 में भारतीय रेलवे का बजट 20% फीसदी बढ़ सकता है. इस बढ़ोतरी के बाद रेलवे का आवंटन बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपए हो सकता है.

Railway Budget 2022 Expectations: देश में रेल कनेक्टिविटी को अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार इस बार रेल बजट में 20% की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर सरकार बजट में बढ़ोतरी करती है तो रेलवे का आवंटन बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपए हो जाएगा. इसके साथ ही सरकार कई सेमी हाई स्पीड ट्रेनें शुरू करने का ऐलान भी कर सकती है. इस बार रेल बजट में आम जनता को और भी कई नई सौगात मिल सकती हैं. 

कई नई ट्रेनों की होगी शुरुआत

15 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से 75 हफ्तों में 75 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार रेल बजट का आवंटन बढ़ाया जा सकता है. सूत्रों का कहना है कि रेल बजट में खास फोकस गोल्डन क्वाड्रिलेटरल (Golden Quadrilateral) रूट्स पर रहेगा. इन रूट्स पर 180 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने का ऐलान हो सकता है. ये ट्रेनें वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की तरह हो सकती हैं. 

Read more:Budget 2022: संसद में आज से शुरू होगा बजट सत्र, राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद पेश होगा आर्थिक सर्वे

एल्युमीनियम कोच बनाने की पहल

बजट में सरकार सभी ट्रेनों से पुराने ICF कोच को हटाकर नए LHB कोच लगाने का ऐलान भी कर सकती है. रेलवे काफी समय से एल्युमीनियम कोच (Aluminium coach) बनाने पर काम कर रहा है. यह कोच काफी हल्के होते हैं और इनमें उर्जा की खपत कम होती है. यही वजह है कि मौजूदा ट्रेनों को बदलने का प्रस्ताव है. बजट में इसके लिए रोल स्टॉक्स पर फोकस रखा जा सकता है. बजट में 6500 एल्युमीनियम कोच, 1240 लोकोमोटिव्स और करीब 35,000 वैगन बनाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है.

Read more:Railway Budget 2022: मिल सकती है 200 Km/hrs की रफ्तार दौड़ने वाली 75 सेमी हाई स्पीड ट्रेन, बजट में ऐलान संभव

रेल बजट में और क्या-क्या मिलने की है संभावना?

– छोटे कारोबारियों के लिए फ्रेट ऑपरेशन में EMU शुरू करने को मंजूरी मिल सकती है.
– रेलवे की लॉजिस्टिक्स कॉस्ट को 14% से घटाकर 11% करने का हो सकता ऐलान है.
– रेलवे में नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए बजट में कुछ प्रावधान किए जा सकते हैं.
– मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार और नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर्स शामिल हैं.
– दिल्ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने का ऐलान हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top