All for Joomla All for Webmasters
खेल

भारत को मिला एक और विराट कोहली! U-19 World Cup में शतक से तोड़े बड़े रिकॉर्ड्स

yush dhull

इस मैच में भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने 110 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया

  • तोड़ा विराट कोहली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड
  • नॉकआउट मुकाबलों में तीसरी सबसे बड़ी पारी

Read More:दुनिया के इस खतरनाक ऑलराउंडर को खरीदेगी CSK! जिता देगा बड़े-बड़े मैच

नई दिल्ली: भारत ने U19 World Cup 2022 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 290 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 194 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने 110 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

तोड़ा विराट कोहली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

यश धुल (Yash Dhull) बतौर भारतीय कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी. बतौर भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड उनमुक्त चंद के नाम है, जिन्होंने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रन बनाए थे.

तोड़ा विराट कोहली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड

यश धुल (Yash Dhull) बतौर भारतीय कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी. बतौर भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड उनमुक्त चंद के नाम है, जिन्होंने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रन बनाए थे.

Read More:‘वर्ल्ड कप’ के ये 5 भारतीय स्टार बनेंगे करोड़पति! IPL ऑक्शन में होगी पैसों की बारिश

नॉकआउट मुकाबलों में तीसरी सबसे बड़ी पारी

अंडर-19 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह तीसरी सबसे बड़ी पारी है. इस मामले में उनसे आगे चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 129 रन) और उनमुक्त चंद (नाबाद 111 रन) हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 37 रन के कुल स्कोर पर अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह की ओपनिंग जोड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद धुल और राशिद ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की बेहतरीन साझेदारी की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top