All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PF अकाउंट इनएक्टिव होने पर उसमें जमा पैसा डूब जाता है? जानें क्या हैं नियम?

EPFO

EPF Account: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पीएफ अकाउंट कब बंद हो जाता है और बंद अकाउंट में जमा राशि का क्या होता है.

नई दिल्ली: अगर आप कहीं नौकरी करते हैं, तो आपका ईपीएफ अकाउंट होगा और हर महीने आपका पीएफ जमा होता होगा. लेकिन कई बार लेकिन ये अकाउंट कई वजहों से बंद भी हो सकता है, जिसके बाद खाताधारक को परेशानी उठानी पड़ सकती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पीएफ अकाउंट कब बंद हो जाता है और बंद अकाउंट में जमा राशि का क्या होता है.

कंपनी बदलने पर होता है अकाउंट ट्रांसफर

आपको बता दें कि नौकरी बदलने के बाद व्यक्ति को अपना पीएफ खाता पुरानी कंपनी से नई कंपनी में ट्रांसफर करना होता है. अगर कर्मचारी ऐसा नहीं करते और पुरानी कंपनी बंद हो गई है तो पीएफ खाता बंद हो सकता है. लेकिन ऐसा तब होता है जब 36 महीने तक EPFO ACCOUNT से किसी प्रकार का लेनदेन न हुआ हो. ऐसी हालत में इसे ‘इनऑपरेटिव’ कैटेगरी में डाल दिया जाता है. 

Read more:EPFO Alert: पीएफ खाताधारकों के लिए जरूरी खबर! EPFO ने जारी किया अलर्ट, जान लीजिए वरना होगा बड़ा नुकसान

इन वजहों से भी होता है अकाउंट बंद

इसके अलावा भी पीएफ अकाउंद बंद होने की कुछ और वजहें होती हैं. जो ये हैं..

– अकाउंट होल्डर जब विदेश में जाकर बस जाते हैं तब पीएफ अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है.
– जब पीएफ धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी हालत में भी अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है.
– इसके अलावा जब कर्मचारी अपना सारा रिटायरमेंट फंड निकाल लेता है तब भी अकाउंट इनऑपरेटिव हो जाता है. 

इनएक्टिव अकाउंट में जमा पैसे का होता है ये

– इनएक्टिव होने के बाद भी अकाउंट में जमा पैसे पर आपको ब्याज मिलता रहता है. इन पैसों को निकाला भी जा सकता है.
– पहले इन अकाउंट पर ब्याज नहीं मिलता था, लेकिन साल 2016 में नियमों में संशोधन किया गया और ब्याज देना शुरू किया गया.
– पीएफ अकाउंट पर तब तक ब्याज मिलता रहता है, जब तक आप 58 साल के नहीं हो जाते.
– अकाउंट अगर सात साल तक निष्क्रिय रहता है, तो जितना बैलेंस क्लेम नहीं किया होता, उतना बैलेंस सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड (एससीडब्ल्यूएफ) में ट्रांसफर हो जाता है.
– एससीडब्ल्यूएफ में यह राशि 25 सालों तक रहती है. इस दौरान आप राशि क्लेम कर सकते हैं. इस फंड पर सरकार ब्याज भी देती है.

Read more:EPFO Subscriber: कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार को मिलता है EDLI का लाभ, जानिए इसके बारे में

कैसे चालू होता है बंद अकाउंट?

पीएफ अकाउंट को दोबारा एक्टिव कराने के लिए आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मे जाकर एप्लीकेशन देनी होगी. खास बात ये है कि निष्क्रिय होने के बाद भी अकाउंट में पड़े पैसों पर ब्याज मिलता रहता है. यानी आपका पैसा डूबा नहीं है, ये आपको वापस मिल जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top