All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Feature: व्हाट्सऐप में आने वाला है ऐप्पल के iMessage जैसे ये फीचर, जानिए क्या होगा इसमें

WhatsApp Upcoming Feature: यह पहली बार नहीं है जब व्हाट्सऐप रिएक्शन फीचर सामने आया है. यह फीचर पहली बार पिछले साल सामने आया था, जहां कहा गया था कि यह डिवेलपमेंट के शुरुआती फेज में है.

Whatsapp Reaction Feature: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग और कॉलिंग प्लेटफॉर्म, व्हाट्सऐप हाल ही में कई नई फीचर्स का परीक्षण कर रहा है. एक नई रिपोर्ट बताती है कि WhatsApp Apple iMessage जैसे मैसेज रिएक्शन पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ स्क्रीनशॉट्स से खुलासा हुआ है कि यह डिवेलपमेंट के फाइनल फेज में है. जबकि मेटा के पास पहले से ही मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसे अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ऐसा फीचर है और अब, कंपनी व्हाट्सऐप पर भी इसे लाने की प्लानिंग बना रही है.

Read More:BSNL के सुपर किफायती Plans के आगे Airtel-Jio-Vi फेल, ₹4 से कम में डेटा और फ्री कॉल्स का मज़ा

जो लोग नहीं जानते हैं, मैसेज रिएक्शन यूजर्स को एक मैसेज को टैप और होल्ड करने की अनुमति देता हैं और सीमित संख्या में इमोजी जैसे थंब-अप और डाउन या सैड, आदि से सिलेक्ट करके उस पर प्रतिक्रिया देते हैं.

साथ ही, यह पहली बार नहीं है जब व्हाट्सऐप रिएक्शन फीचर सामने आया है. यह फीचर पहली बार पिछले साल सामने आया था, जहां कहा गया था कि यह डिवेलपमेंट के शुरुआती फेज में है. हालांकि, हालिया स्क्रीनशॉट पुष्टि करते हैं कि व्हाट्सऐप ने एक लंबा सफर तय किया है और यह जल्द ही बीटा वर्जन में फीचर का परीक्षण शुरू कर सकता है.

स्क्रीनशॉट से यह भी पता चलता है कि व्हाट्सऐप पर यह फीचर कैसे लागू किया जाएगा. मैसेंजर की तरह, व्हाट्सऐप में भी मैसेज के ऊपर से सिलेक्शन के लिए इमोजी की एक ही लाइन होगी. कुल छह इमोजी हैं – थंबअप, हार्ट, खुशी के आंसू वाला फेस, खुले मुंह वाला फेस, रोता हुआ फेस और हाथ जोड़ना.

Read More:सबसे सस्ते लेकिन धांसू पोस्टपेड प्लान, 75GB तक डेटा के साथ नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार भी फ्री

यूजर्स केवल उन पर टैप करके रिएक्शन भेज सकेंगे. साथ ही, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन प्रतिक्रियाओं को कैसे प्राप्त किया जाए, जहां यूजर्स को केवल टैप या प्रेस और होल्ड करने की जरूरत होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top