All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railway: ट्रेन के रेगुलर कोच में अपने साथ नहीं ले जा सकते चिड़िया, ये है रेलवे का अनोखा नियम

Railway new rules: यदि आप अपने पालतू पक्षी के साथ रेल यात्रा करना चाहते हैं तो आपको रेलवे के कुछ नियमों का पालन करना होगा अन्यथा आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है

Indian Railway Rules: हम में से ज्यादातर सभी लोग हर साल किसी न किसी वजह से रेल यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों कि सुविधा के लिए कई ऐसे निमय बनाए हैं जिनकी जानकारी होना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि यदि आप रेल यात्रा के दौरान आप इन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. आज हम आपको भारतीय रेलवे के एक ऐसे ही नियम से अवगत कराने जा रहे है. नियम है तो थोड़ा अटपटा, लेकिन नियम तो नियम है और हर नियम को फॉलो करना हम सब की जिम्मेदारी है. ये नियम रेल यात्रा के दौरान पालतू पक्षी को साथ ले जाने से जुड़ा हुआ है.

पक्षी के साथ यात्रा करने के लिए फॉलो करने होंगे ये नियम

Read More:SC Order on Supertech Twin tower: सुपरटेक ट्विन टावर के घर खरीदारों को इस तारीख तक मिलेगा रिफंड, जानें क्या नई खबर है

जी हां, ठीक पढ़ा आपने. यदि आपके पास कोई पालतू चिड़िया है और यदि आप रेल यात्रा के दौरान उसे अपने साथ  लेकर सफर करना चाहते हैं तो आपको यह नियम जरूर जानना चाहिए. भारतीय रेलवे के नियम के मुताबिक रेग्युलर कोच में आप चिड़िया को साथ लेकर नहीं जा सकेंगे. नियम पढ़कर आप थोड़े सकपका तो जरूर गए होंगे, लेकिन यही सच है. आपके पक्षी को फ्रेट माना जाएगा और उसे लगेज वैन में रखा जाएगा. यही नहीं आपको कुछ कागजी कार्यवाही भी पूरी करनी होगी. आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें चिड़िया की कीमत, उनकी संख्या, पिंजड़ों की संख्या और इसकी वीमाओं के बारे में स्पष्ट रूप से बताना होगा. इसके अलावा पक्षी के खाने-पीने की व्यवस्था भी आपको खुद ही करनी होगी, रेलवे पक्षी की कोई जिम्मेदारी नहीं उठाएगा. अब चूंकि आप लगेज वैन में तो यात्रा नहीं कर सकते, इसलिए आपको पक्षी के लिए खाने की पूरी व्यवस्था शुरुआत में ही करनी होगी. हां, यदि यात्रा के दौरान आपका पक्षी चोरी हो जाता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे की होगी.

विदेशी प्रजाति के पक्षियों की यात्रा की अनुमति नहीं
यहां आपको यह जानना भी जरूरी है कि रेलवे विदेशी प्रजाति के पक्षियों के परिवहन की अनुमति नहीं देता है. यदि आपके पास तोता है तो वह भी रेल में यात्रा नहीं कर सकता क्योंकि तोता विदेशी प्रजाति में गिना जाता है. इसलिए यदि रेल यात्रा के दौरान अपने पक्षी को साथ लेकर जाने का मन हो तो पक्षी से जुड़े यात्रा के इन नियमों के बारे में आवश्य पूछताछ कर लें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top