All for Joomla All for Webmasters
समाचार

School Reopen: देशभर में फिर खोले जा सकेंगे स्कूल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की एसओपी

school_college

School Reopen: शिक्षा मंत्रालय ने औपचारिक तौर पर स्कूलों को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइंस या एसओपी (SOP) तैयार किए हैं. इसके मुताबिक क्लास में स्टूडेंट्स के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी. सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्कूल के दूसरे स्टाफ को पूरे समय फेस मास्क पहनना होगा.

School Reopen: देशभर में स्कूल अब फिर से गुलजार हो सकेंगे. कोरोना के मामले कम होने के साथ ही केंद्र सरकार ने इसकी परमिशन दे दी है. कुछ खास नियमों का पालन करते हुए सभी राज्यों में स्कूल खोले जा सकते हैं. गुरुवार (03 फरवरी, 2022) को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस बारे स्कूलों के लिए गाइडलाइंस (SOP) जारी किए हैं.

शिक्षा मंत्रालय ने औपचारिक तौर पर स्कूलों को फिर से खोलने के लिए गाइडलाइंस या एसओपी (SOP) तैयार किए हैं. इसके मुताबिक क्लास में स्टूडेंट्स के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी. सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्कूल के दूसरे स्टाफ को पूरे समय फेस मास्क पहनना होगा.

सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर
स्कूलों में कोई ऐसा आयोजन नहीं किया जाएगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करवाया जा सके. वहीं मिड डे मील के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही इस दौरान स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा. क्लास रूम के अलावा शिक्षकों के स्टाफ रूम, असेंबली एरिया, कॉमन एरिया में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

Read more:विधानसभा चुनावों में BJP के खिलाफ कैंपेन करेंगे चढूनी, बोले- साल भर अपमान करने वालों के विरोध का समय

एक ही समय पर स्कूल के सभी बच्चों को इकट्ठा नहीं किया जाएगा बल्कि इसके लिए फ्लैक्सिबल टाइमिंग तय की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक जिन स्कूलों में हॉस्टल की सुविधा है वहां हॉस्टल में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

9 राज्यों में स्कूल-कॉलेज अभी भी बंद 
छात्रों को स्कूल लाने ले जाने वाली बसों का रेगुलर सैनिटाइजेशन जरूरी होगा. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक जरूरत होने पर हॉस्टल में छात्रों के सोने के लिए नए सिरे से व्यवस्था की जानी चाहिए. यहां भी छात्रों के भी पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग मौजूद होनी चाहिए. स्कूलों में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाएं तय करनी होंगी. विभिन्न वर्गों के लिए फ्लेक्सिबल टाइम टेबल निर्धारित करना होगा. मंत्रालय के मुताबिक माता-पिता की सहमति से घर से पढ़ने के इच्छुक छात्रों को ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है. 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि स्कूलों में छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेज शुरू की जा सकती हैं लेकिन इस दौरान छात्रों के भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मंत्रालय का कहना है कि 11 राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं. वहीं 16 राज्यों ने आंशिक रूप से स्कूल खोले हैं और 9 राज्यों में स्कूल कॉलेज अभी भी बंद हैं. इन 9 राज्यों में राजधानी दिल्ली भी शामिल है

Read more:इस राज्य के सीएम ने की नया संविधान लिखने की वकालत, किया बड़ा ऐलान

लाखों छात्र हुए ड्रॉप आउट 
केंद्रीय शिक्षा संस्थानों में 98.85 प्रतिशत शिक्षकों और 99.07 फीसदी नॉन टीचिंग स्टाफ का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. शुरू में कोविड-19 पाबंदियों के दौरान एहतियाती उपाय के रूप में पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि स्कूल कॉलेज बंद होना शिक्षा की निरंतरता के मामले में सरकार के सामने एक नई चुनौती है. दरअसल बार-बार स्कूल बंद किए जाने से लाखों छात्र ड्रॉप आउट हो चुके हैं. अब तक लाखों बच्चे स्कूली पढ़ाई से हाथ धो चुके हैं क्योंकि ऑनलाइन शिक्षा के लिए उचित बुनियादी सुविधाएं और संसाधन उनकी पहुंच से बाहर हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top