All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Mukesh Ambani ने 13 करोड़ में खरीदी नई Rolls Royce SUV, नंबर के लिए खर्च किए इतने रुपए

mukesh-ambani

Mukesh Ambani Car: रॉल्स रॉयस Cullinan पेट्रोल मॉडल कार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दक्षिण मुंबई के तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (Tardeo Regional Transport Office) में रजिस्टर्ड कराया था.

Mukesh Ambani Bought New Rolls Royce Car: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक नई रॉल्स रॉयस एसयूवी कार खरीदी है. जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत 13 करोड़ 14 लाख है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मालिक मुकेश अंबानी द्वारा खरीदी गई Ultra Luxury Rolls Royce SUV कार को ब्रिटेन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस ने बनाई है. टस्कन सन (Tuscan Sun) रंग की ये लक्जरी कार 12 सिलेंडर की बताई जा रही है. वही इस लग्जरी कार का वजन करीब 2.5 टन है.

मुकेश अंबानी ने खरीदी देश की सबसे महंगी कार

Read Moreनहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर! घर बैठे मिलेगा बाइक लोन, यहां जानिए ऑनलाइन पूरा तरीका

RTO अधिकारियों के मुताबिक, यह लग्जरी कार देश में खरीदी गई अब तक की सबसे महंगी कारों में से एक है. इस मामले से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि रॉल्स रॉयस Cullinan पेट्रोल मॉडल कार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई के तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (Tardeo Regional Transport Office) में रजिस्टर्ड कराया था. 2018 में पहली बार लॉन्च होने के बाद इसका बेस प्राइस 6.95 करोड़ था. ऑटो उद्योग के जानकारों के मुताबिक इस कार को मॉडिफाई किया गया जिसके बाद इसकी कीमत काफी बढ़ गई. RTO अधिकारियों ने कहा है कि अंबानी द्वारा खरीदी गई Cullinan SUV देश में अब तक खरीदी गई सबसे महंगी कारों में से एक है.

वीआईपी नबंर के लिए खर्च किए 12 लाख रुपए

आरटीओ (RTO) अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने 2.5 टन से अधिक वजन वाली और 564 बीएचपी पावर पैदा करने वाली 12-सिलेंडर कार के लिए ‘टस्कन सन’ रंग (Tuscan Sun Colour) का विकल्प चुना. इस लग्जरी कार के लिए एक खास नंबर प्लेट भी लिया गया. आरटीओ अधिकारियों की मानें तो इस कार का रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी, 2037 तक वैध है. कार के लिए RIL ने एकमुश्त 20 लाख की राशि का भुगतान किया था. नई लग्जरी कार के लिए वीआईपी नंबर हासलि करने के लिए 12 लाख रूपए खर्च किए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top