All for Joomla All for Webmasters
टेक

वॉट्सऐप ने बैन किए 20 लाख से अधिक भारतीय एकाउंट्स, ये है कारण

whatsapp

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिसंबर 2021 में वॉट्सऐप ने 20 लाख से अधिक भारतीय एकाउंट्स को बैन कर दिया। इसके पीछ कंपनी ने सिक्योरिटी कारणों को बताया है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर 528 शिकायती रिपोर्ट भी दर्ज हुई हैं। मैसेजिंग प्लेफार्म ने लेटेस्ट कंप्लायंस रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। वॉट्सऐप कुछ ऐसे एकाउंट्स को बैन करता रहता है, जिनसे उन्हें शिकायत मिलती है या कंपनी को जिन पर संदेह होता है। कंपनी ने रिपोर्ट में कहा है कि बैन किए गए एकाउंट्स में ज्यादातर बल्क मैसेजिंग के लिए ब्लॉक किए गए हैं।

2021 नवंबर में 17 लाख से ज्यादा एकाउंट्स बैन

वॉट्सऐप ने एक रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी कि दिसंबर 2021 में इसने 20 लाख 79 हजार एकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने बताया कि बैन किए गए एकाउंट्स में से 95 प्रतिशत एकाउंट्स ऑटोमेटेड मैसेजिंग के अनॉथराइज्ड इस्तेमाल या बल्क मैसेजिंग या स्पैम के लिए बैन किए गए हैं। कंपनी ने इससे पहले शिकायत मिलने पर 2021 नवंबर में 17 लाख से ज्यादा एकाउंट्स को बैन कर दिया था।

अलग-अलग शिकायतें हुईं दर्ज

प्राप्त शिकायती रिपोर्ट्स के बारे में कहा गया है कि 528 रिपोर्ट्स में से 149 अकाउंट सपोर्ट के बारे में थीं। वहीं, 303 रिपोर्ट्स बैन अपील को लेकर दर्ज हुईं। साथ ही 29 रिपोर्ट अन्य सपोर्ट के लिए और 32 रिपोर्ट प्रोडक्ट सपोर्ट के लिए प्राप्त हुईं। इनमें 13 रिपोर्ट सेफ्टी के बारे में भी थीं। इस एक्शन का मतलब है कि या तो उन एकाउंट्स को बैन किया जा रहा है या फिर बैन किए गए अकाउंट को फिर से रिस्टोर किया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top