अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और ऐप्पल (Apple) के स्मार्टफोन्स पर आपकी नजर है, तो हम आपके लिए iPhone 11 पर मिलने वाले एक कमाल के ऑफर की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं जिससे आप इस फोन को केवल 30,900 रुपये में खरीद सकते हैं..
नई दिल्ली. दुनिया की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की बात की जाए तो ऐप्पल (Apple) का नाम शायद सबसे पहले लिया जाएगा. ऐप्पल प्रीमियम स्मार्टफोन्स बनाने वाली एक कंपनी है जिसके स्मार्टफोन्स बेहद महंगे होते हैं. हर साल नए मॉडल लॉन्च करने के बाद भी पुराने iPhones को खरीदना आम लोगों के लिए मुश्किल होता है. आज हम आपको एक जबरदस्त डील की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप iPhone 11 को केवल 30,900 रुपये में खरीद पाएंगे.
iPhone 11 की छप्पर फाड़ डील
आपको बता दें कि iPhone 11 के जिस वेरिएंट की बात यहां हो रही है, उसे भारत में 68,300 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. आज, दो नए iPhone मॉडल्स के बाद इस फोन की कीमत 49,900 रुपये हो गई है. अमेजन से आप आपको इस स्मार्टफोन पर एक बैंक ऑफर और एक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिससे आप इस फोन को और कम कीमत में खरीद सकते हैं.
इन ऑफर्स का उठायें फायदा
iPhone 11 पर मिलने वाले बैंक ऑफर के हिसाब से अगर आप इस फोन का पेमेंट एसबीआई के क्रेडिट कार्ड या फिर कोटक बैंक या आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते हैं तो तो आपको 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इससे आप इस फोन को 49,900 रुपये की जगह 45,900 रुपये में खरीद पाएंगे.
इस डील में मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर से आप 15 हजार रुपये तक की बचत और कर सकते हैं. अगर अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस नए स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको इस ऑफर का पूरा लाभ मिलता है, तो आपके लिए इस फोन की कीमत 45,900 रुपये से 30,900 रुपये हो जाएगी.
iPhone 11 के फीचर्स
आपको बता दें कि इस डील में iPhone 11 के 64GB वाले वेरिएंट की बात की जा रही है. A13 बायोनिक चिप पर काम करने वाला ऐप्पल का यह स्मार्टफोन 6.1-इंच के लिक्विड रेटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले के सतह आता है. इसमें आपको एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP का वाइड कैमरा मिलेगा. साथ ही, सेल्फी खींचने और वीडियो कॉल्स करने के लिए आपको इस फोन में 12MP का ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा.