टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) ने हाल ही में अपने तीन लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया है और इस बात से यूजर्स काफी परेशान हैं. आइए जानते हैं कि इन प्लान्स में कंपनी क्या बेनिफिट्स दे रही है और नई कीमतें क्या हैं..
नई दिल्ली. देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को तरह-तरह के आकर्षक प्लान्स ऑफर करती है. इनकी कीमत तो कम होती ही है साथ ही, इनमें आपको कई सारे कमाल के बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आज हम आपको एक ऐसी खबर सुनाने जा रहे हैं जो शायद आपको एक झटका देगी. जियो ने अपने तीन जबरदस्त प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया है. आइए इनके बारे में जानते हैं..
जियो का 186 रुपये वाला प्लान
आपको याद होगा कि जियो एक प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जिसमें यूजर को 28 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. साथ ही, सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इस प्लान की कीमत 155 रुपये से बढ़ाकर 186 रुपये कर दी गई है.
जियो का 222 रुपये वाला प्लान
जियो का एक प्रीपेड प्लान यूजर को 28 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा ऑफर करता है. साथ ही, इस प्लान में सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इस प्लान की कीमत 186 रुपये से बढ़ाकर 222 रुपये कर दी गई है.
जियो का 899 रुपये वाला प्लान
जियो एक प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको हर महीने के लिए 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस की सुविधा मिलती है. साथ ही, सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इस प्लान की कीमत 749 रुपये से बढ़ाकर 899 रुपये कर दी गई है.