उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा की एक जनसभा में शराब का प्लांट और आलू की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा किया है.
आगरा: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा की एक जनसभा में शराब का प्लांट और आलू की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा किया है. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि आलू से वोदका बनाई जाएगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि अब हम दूसरे प्रोफेसर पकड़ रहे हैं. ये एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर हैं. और अगर एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर को विधायक बनाओ, आलू के प्रोसेसिंग यूनिट हों, चाहे हमें वोदका का प्लांट लगाना पड़े तो हम इसे लगाने का काम करेंगे. बताओ आलू से वोदका शराब बन सकती है कि नहीं. भाई हम इनसे पूछ लें, हमारी पढ़ाई तो हम भूल गए.
जान लें कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. नेता जनसभा करके अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. कोविड की वजह से जनसभा में सिर्फ 1 हजार लोगों के शामिल होने की अनुमति चुनाव आयोग ने दी है.
समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए कई बड़े वादे किए हैं. समाजवादी पार्टी ने यूपी की जनता को 300 यूनिट मुफ्त में बिजली देने का वादा किया है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने 10 रुपये में समाजवादी थाली देने का वादा भी किया है. समाजवादी थाली में पौष्टिक आहार होने की बात कही गई है.