All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

लता मंगेशकर को इस तरह शाहरुख और पूजा ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीर देख फैंस लुटा रहे प्यार

लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए कई हस्तियां शरीक हुई थीं. इस दौरान शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की तस्वीर ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा.

  • किंग खान की तस्वीर वायरल
  • लता मंगेशकर को दी अंतिम विदाई
  • साथ में नजर आईं पूजा ददलानी

Read More:राजकीय सम्मान के साथ हुआ सुर साम्राज्ञी का अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्‍न‍ि

नई दिल्ली: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ. लता दीदी के अंतिम दर्शन करने के लिए बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियां पहुंची थीं. इस मौके पर एक सेलेब्रिटी की तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से रिएक्शंस दे रहे हैं. ये तस्वीर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) की है जो लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के दौरान दुआ मांगते नजर आए.

एक साथ दो तरीकों से दुआ करते तस्वीर वायरल

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की सोशल मीडिया पर दुआ मांगते हुए दो तरीकों से तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर इतनी ज्यादा खूबसूरत है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इस वायरल तस्वीर में एक तरफ किंग खान मुस्लिम रीति से दुआ मांगते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पूजा ददलानी हिंदू रीति से दुआ मांगती दिखीं. 

किंग खान ने पैर छूकर भी लिया आशीर्वाद

इसके बाद किंग खान (Shahrukh Khan) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के पैर छूते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. जबकि पूजा ददलानी हाथ जोड़कर स्वर कोकिला को नमन करती हैं. 

सोशल मीडिया पर लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट

शाहरुख और पूजा ददलानी का इस तरह से लता मंगेशकर को नमन करना यूजर्स को भा गया. एक यूजर ने कमेंट किया- ‘यही है असली भारत.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘शाहरुख खान सही में प्यार और शांति क प्रतीक हैं.’ वहीं कई लोगों ने फेसबुक और व्हाइट्स एप पर किंग खान और पूजा की दुआ मांगते हुए तस्वीर लगाई है और कैप्शन में असली भारत लिखा है. 

Read More:लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, इस दौरान आधा झुका रहेगा तिरंगा

कई हस्तियों ने दी लता मंगेशकर को अंतिम विदाई

स्वर कोकिला को अंतिम विदाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुंबई पहुंचे और स्वर कोकिला को नम आंखों से विदाई दी. इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर और सचिन तेंदुलकर भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top