All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays Alert: आने वाले दिनों में 11 दिनों तक बैंक शाखाएं रहेंगी बंद, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays Alert: फरवरी के शेष दिनों में बैंकों में 11 दिनों तक अवकाश रहेगा. बैंक के काम के लिए जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक करके निकलने पर वक्त बर्बाद नहीं होगा.

Bank Holidays Alert: यदि आपके पास कोई महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य है, तो आपको उन महत्वपूर्ण दिनों को नोट करना चाहिए जिनके दौरान देश के कई हिस्सों में बैंक शाखाएं बंद रह सकती हैं. हालांकि, मोबाइल और इंटरनेट पर बैंकिंग गतिविधियां निर्बाध रूप से जारी रहेंगी. बैंक की छुट्टियों और इस महीने के आने वाले हफ्तों में बैंकिंग संघों द्वारा आगामी प्रस्तावित हड़ताल के कारण कई बैंक शाखाएं बंद रहेंगी.

बता दें, बैंक यूनियनों ने 23 फरवरी और 24 फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. हालांकि, आपको ध्यान देना चाहिए कि सभी राज्यों या क्षेत्रों में बैंक 11 दिनों तक बंद नहीं रहेंगे. यह कुल दिनों की संख्या है, जब देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक राज्य द्वारा मनाई गई छुट्टियों और बैंकिंग हड़ताल के लिए बंद रहेंगे. उदाहरण के लिए चंडीगढ़, हिमाचल, हरियाणा और पंजाब में गुरु रविदास जयंती के लिए बैंक बंद रहेंगे लेकिन तमिलनाडु में इस दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे

हां देखें छुट्टियों की लिस्ट

  1. 12 फरवरी- महीने का दूसरा शनिवार
  2. 13 फरवरी-रविवार
  3. 15 फरवरी-हजरत अली जयंती/लुई-नगई-नी (उत्तर प्रदेश और मणिपुर में बैंक बंद)
  4. 16 फरवरी-गुरु रविदास जयंती (चंडीगढ़, हिमाचल, हरियाणा और पंजाब में बैंक बंद)
  5. 18 फरवरी-डोल यात्रा (पश्चिम बंगाल में बैंक बंद)
  6. 19 फरवरी-छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (महाराष्ट्र में बैंक बंद)
  7. फरवरी 20-रविवार
  8. 23 फरवरी- बैंक हड़ताल
  9. फरवरी 24-बैंक हड़ताल
  10. 26 फरवरी-महीने का चौथा शनिवार
  11. 27 फरवरी-रविवार

भारतीय रिजर्व बैंक अपनी छुट्टियों को तीन कोष्ठकों के अंतर्गत रखता है – परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश; परक्राम्य लिखत अधिनियम और रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे के तहत अवकाश; और बैंकों के खाते बंद करना. 

हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि विभिन्न राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं और साथ ही सभी बैंकिंग कंपनियों द्वारा इसका पालन नहीं किया जाता है. बैंकिंग अवकाश भी विशिष्ट राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में विशिष्ट अवसरों की अधिसूचना पर निर्भर करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top