All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कोरोना काल में हमने महंगाई दर 5% तक नियंत्रित रखी: PM मोदी

pm_modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार राज्यसभा में कहा कि कोरोना संकट के बावजूद महंगाई को पांच प्रतिशत के आसपास सीमित रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संप्रग सरकार के दौरान महंगाई दो अंकों में पहुंच गई थी।

नई दिल्ली, एएनआइ/आइएएनएस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार राज्यसभा में कहा कि ‘कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान महंगाई दो अंकों में थी, जबकि उनकी सरकार कोरोना संकट के बावजूद महंगाई को पांच प्रतिशत के आसपास सीमित रखने में सफल रही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अमेरिका 40 साल में पहली बार महंगाई के सबसे खराब दौर का सामना कर रहा है। ब्रिटेन में 30 वर्ष में पहली बार महंगाई चरम पर पहुंच गई है। इसी तरह की स्थिति यूरोप के कई अन्य देशों में भी बनी हुई है। परंतु, हम महंगाई की दर को चार-पांच प्रतिशत के बीच नियंत्रित रखने में सफल रहे हैं।’ बता दें कि विपक्ष लगातार संसद के भीतर और बाहर महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहा है।

Read More:Income Tax Notice: अगर आपने भी की है ये गलती! तो घर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस, जान लीजिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘संप्रग सरकार के दौरान महंगाई दो अंकों में पहुंच गई थी। हम ज्यादा विकास और कम महंगाई वाली इकलौती सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।’ उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान भारत ने अगुआ की भूमिका निभाई।’ समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान भारत ने विश्व में अगुआ की भूमिका निभाई है। 100 साल में पहली बार विश्व ऐसी महामारी का सामना कर रहा है। कोरोना वायरस बार-बार रूप बदल रहा है और पूरे विश्व को संघर्ष करना पड़ रहा है।’

Read More:PM Kisan: पीएम किसान के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव! 11वीं किस्त के लिए फटाफट करें ये काम

प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व के लोग यह सोच रहे थे कि भारत में महामारी से क्या होगा और विश्व पर उसका क्या असर पड़ेगा। परंतु, आज विश्व महामारी को रोकने में भारत द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना कर रहा है। यह भारत की उपलब्धि है, किसी राजनीतिक दल की नहीं। विपक्ष को इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या विपक्ष को यह भी बताना पड़ेगा।

पीएम ने राज्यसभा में गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग पीढ़ियों से महलों में रह रहे हैं, वे यह कभी नहीं समझ सकते कि गरीब के पास जब लाखों की कीमत का अपना घर होता है, तो इसका उसके लिए क्या मतलब होता है। पीएम आवास योजना के जरिये हम उन्हें लखपति बना रहे हैं।

पीएम ने कहा, ‘गिनना शुरू कीजिए.. हमने आवास उपलब्ध कराए, उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन दिए, जो आपके सरकार में लक्जरी माने जाते थे, हजारों गांवों के करोड़ों घरों में बिजली पहुंचाई और जन-धन योजना के तहत हर गरीब का बैंक खाता खुलवाया।’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top