Bank Union Strike: देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को दो दिन की बैंक हड़ताल करेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU-United Forum of Bank Unions) की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में ये हड़ताल किया जा रहा है
- 23 और 24 फरवरी को बैंक हड़ताल
- निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मी कर रहे हैं हड़ताल
- इससे पहले IDBI बैंक हो चुकी है प्राइवेट
Read More:मल्टीकैप फंड्स में पैसा लगाने वालों को मिला 40 फीसद रिटर्न, जानिए इसके बारे में
नई दिल्ली: Bank Union Strike: साल 2022 का दूसरा महीना यानी फरवरी चल रहा है. आरबीआई की तरफ से जारी फरवरी महीने की बैंक लिस्ट (Bank Holidays in February) के अनुसार इस महीने अभी कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. फरवरी में बैंक में हड़ताल भी है जिसकी वजह से दो दिन बैंकों का काम काज ठप रहेगा.
देश भर के बैंक रहेंगे बंद
देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को दो दिन की बैंक हड़ताल करेंगे. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU-United Forum of Bank Unions) की तरफ से ये जानकारी दी गई है. बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में ये हड़ताल किया जा रहा है.
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2021 को पेश किए अपने बजट में दो बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का ऐलान किया था. जिसके बाद सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.
क्या है हड़ताल की वजह
गौरतलब है कि ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की थी. सरकार की ओर से विनिवेश पर गठित की गई सचिवों के मुख्य समूह ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया के नाम सुझाए थे.
निजीकरण के बाद कर्मचारियों का क्या होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइवेटाइजेशन से पहले ये बैंक अपने कर्मचारियों के लिए आकर्षक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) ले सकते हैं. यानी कर्मचारियों के लिए भी यह एक चिंता का विषय है.
12 फरवरी: माह का दूसरा शनिवार
13 फरवरी: रविवार
15 फरवरी: मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)
16 फरवरी: गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
20 फरवरी: रविवार
26 फरवरी: माह का चौथा शनिवार
27 फरवरी: रविवार