All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Income Tax Refund: CBDT ने 1.67 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया जारी

income tax refund 1 अप्रैल 2021 से 7 फरवरी 2022 तक 1.87 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.67 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया गया। ई-फाइलिंग पोर्टल लांच होने से लेकर अब तक 6.17 करोड़ रिटर्न और लगभग 19 लाख टैक्स आडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं

Read More:New Fund Offer: HDFC AMC ने शुरू की दो नई स्कीम, 5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत, चेक करें डिटेल

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 1 अप्रैल 2021 से 7 फरवरी 2022 तक 1.87 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1.67 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया। 1,85,65,723 मामलों में जारी किए गए 59,949 करोड़ रुपये के आईटी रिफंड, 2,28,100 मामलों में 1,07,099 करोड़ रुपये के कॉर्प टैक्स रिफंड जारी किए गए। 

नए आइटी पोर्टल पर अब तक 6.17 करोड़ रिटर्न दाखिल

ई-फाइलिंग पोर्टल लांच होने से लेकर अब तक 6.17 करोड़ रिटर्न और लगभग 19 लाख टैक्स आडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। नया आयकर पोर्टल पिछले साल सात जून को लांच किया गया था। आकलन वर्ष 2021- 22 के लिए दाखिल किए गए 6.17 करोड़ रिटर्न में से 48 प्रतिशत आइटीआर-1 (2.97 करोड़), नौ प्रतिशत आइटीआर-2 (56 लाख), 13 प्रतिशत आइटीआर-3 (81.6 लाख), 27 प्रतिशत आइटीआर-4 (1.65 करोड़), आइटीआर-5 (10.9 लाख), आइटीआर-6 (4.84 लाख) और आइटीआर-7 (1.32 लाख) हैं।

सीबीडीटी के मुताबिक, छह फरवरी तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 6.17 करोड़ आयकर रिटर्न और लगभग 19 लाख टैक्स आडिट रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। वहीं 1.61 लाख से अधिक अन्य टैक्स आडिट रिपोर्ट भी दाखिल की गई हैं।’ विभाग ई-मेल, एसएमएस और ट्विटर के माध्यम से करदाताओं को रिमाइंडर भेज रहा है और उन्हें बिना किसी देर के अपने आइटीआर दाखिल करने को प्रोत्साहित कर रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top