All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC Scheme: एलआईसी की इस स्कीम में जमा करें 121 रुपये! बेटी की शादी के लिए मिलेंगे 27 लाख

lic

LIC Kanyadan Policy: एलआईसी एक नई स्कीम लेकर आई है-  LIC कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy). इस पॉलिसी को लेने के बाद आप बिटिया की शादी की चिंता से मुक्त हो सकते हैं. इस पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy Benefits) को खास बेटियों की शादी के लिए ही पेश किया गया है.

  • टी की शादी के लिए मिलेंगे 27 लाख रुपये
  • बस जमा कीजिए 121 रुपये रोजाना
  • LIC कन्यादान पॉलिसी के बारे में सबकुछ 

नई दिल्ली: LIC Kanyadan Policy Benefits: अगर आपके पास भी है बिटिया रानी तो आपके लिए खुशखबरी है. LIC एक नई स्कीम लेकर आई है-  LIC कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy). इस पॉलिसी को लेने के बाद आप बिटिया की शादी की चिंता से मुक्त हो सकते हैं. इस पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy Benefits) को खास बेटियों की शादी के लिए ही पेश किया गया है. तो आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में सबकुछ.

ये है जरूरी डॉक्युमेंट्स 

इस पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy Eligibility) के लिए फॉर्म भरने के लिए आपको आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पते का प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी. इसके अलावा हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फॉर्म और पहले प्रीमियम के लिए चेक या कैश के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र भी देना होगा

Read More:LIC Paid-up Capital: एलआईसी की चुकता पूंजी बढ़कर 6,324 करोड़ रुपये हुई

कौन ले सकता है पॉलिसी?

इस पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy Maturity) को 25 साल की जगह 13 साल के लिए भी लिया जा सकता है. इस पैसे का इस्तेमाल शादी के अलावा बेटी की पढ़ाई में भी किया जा सकता है. कुल मिला कर आप इस पॉलिसी को लेकर बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी की चिंता से मुक्त हो सकते हैं.

पॉलिसी की समयसीमा

अगर आप अपनी बेटी के लिए पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy In Hindi) लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 30 साल जरूर होनी चाहिए, बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होना जरूरी है. ये पॉलिसी वैसे तो 25 साल के लिए है, लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना है. बाकी के 3 साल के लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बेटी की उम्र के हिसाब से इस पॉलिसी की समयसीमा (Tenure) घटाई भी जा सकती है.

डेथ बेनेफिट भी मिलेगा 

अगर पॉलिसी लेने पर पॉलिसीधारक की मृत्यु (LIC Kanyadan Policy Death Benefits) हो जाए तो उसके परिवार को प्रीमियम अदा नहीं करना होगा. अगर मौत एक्सीडेंटल है तो परिवार को 10 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे. अगर मौत सामान्य हालातों में हुई है तो 5 लाख रुपये मिलेंगे. साथ ही परिवार को मैच्योरिटी तक हर साल 50,000 रुपये भी मिलेंगे. यानी इस प्लान में डेथ बेनेफिट भी शामिल है. 25 साल बाद 27 लाख रुपये की रकम नॉमिनी को दी जाएगी.

ये रहे इसके प्रीमियम 

इस पॉलिसी में आपको रोजाना 121 रुपये यानी हर महीने 3600 रुपये के करीब प्रीमियम देना होता है. आप चाहें तो इससे कम प्रीमियम पर भी पॉलिसी ले सकते हैं. लेकिन इससे मिलने वाली रकम भी कम हो जाएगी. आपको 121 रुपये रोजाना निवेश करने पर 25 साल बाद 27 लाख रुपये मिलेंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top