CA Result 2021: आईसीएआई ने सीए फाइनल और फाउंडेशन के परिणाम जारी कर दिये हैं. छात्र अपना रिजल्ट icai.nic.in, icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर चेक कर सकते हैं.
CA Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, ICAI ने CA फाइनल रिजल्ट 2021 और CA फाउंडेशन रिजल्ट 2021 घोषित कर दिए हैं. परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी और परिणाम अब विभिन्न वेबसाइटों icai.nic.in, icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. परिणाम की जांच करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें. उम्मीदवार यहां दिये गए डायरेक्ट लिंक का फॉलो कर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
सीए फाइनल ओल्ड एंड न्यू कोर्स और सीए फाउंडेशन 2021 दिसंबर परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवारों की मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है और अब यह icai.nic.in पर उपलब्ध है.
CA Result 2021: ऐसे चेक करें
1. रिजल्ट चेक करने के लिये icaiexam.ica.org, icai.nic.in या caresults.icai.org पर जाएं. दिये गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
2. नई विंडो खुलेगी. यहां रजिस्ट्रेशन आईडी और अन्य विवरण दर्ज करें.
3. स्क्रीन पर आपका परिणाम (ICAI CA Final, CA Foundation Result 2021) आ जाएगा. चेक करें और प्रिंटआउट लें.
छात्रों को पास होने के लिये हर विषय में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे और एग्रीगेट 50 फीसदी. छात्रों के पास ग्रुप 1 या ग्रुप 2 में से किसी में शामिल होने का विकल्प था. यहां तक कि वे दोनों में भी शामिल हो सकते हैं. किसी भी ग्रुप में पास होने पर उम्मीदवारों को पास घोषित किया जाएगा.