All for Joomla All for Webmasters
वित्त

ICICI बैंक ग्राहक ध्यान दें! 10 फरवरी से बढ़ने जा रहे हैं इन सर्विसेस के चार्ज- पढ़े पूरी डीटेल

icici_bank

ICICI Bank credit card Services: क्रेडिट कार्ड से जुड़ें विभिन्न शुल्कों में 10 फरवरी से नए चार्जेस लागू होने वाले हैं. ऐसे में अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नए चार्जेस के बारे में पता कर लेना चाहिए.

ICICI Bank credit card Services: ICICI बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बैंक ने अपने Credit Cards से जुड़ें विभिन्न शुल्कों (ICICI Bank Credit Card Services Charges) में बदलाव किए हैं. अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा. ऐसे में आपको 10 फरवरी से होने जा रहे नए चार्जेस के बारे में जानकारी पता कर लेनी चाहिए. क्योंकि अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और उसमें आपकी जानकारी के अनुसार पैसे नहीं कटे, तो आपका बजट डगमगा जाएगा. 

इस चार्जेस में हुआ बदलाव

बता दें बैंक ने कई चीज़ों के चार्जेस घटाए बढ़ाए हैं. इसमें लेट पेमेंट फीस (ICICI Bank Credit Card Late Fees) से लेकर कई शुल्क शामिल हैं, जिन्हें बढ़ा दिया गया है. इस नए चार्जेज को 10 फरवरी यानी कल से लागू किया जाएगा. अगर चेक रिटर्न हो जाता है तो बैंक पूरे Due Amount पर 2% के रेट के हिसाब से चार्ज वसूलेगा. Bank इसके लिए कम-से-कम 500 रुपये का शुल्क वसूलेगा.  

Read more:IRDAI Report: जनवरी में बढ़ी जीवन बीमा कंपनियों की न्यू प्रीमियम इनकम, लेकिन LIC की इनकम में आई गिरावट

Due के हिसाब से लगेगी लेट पेमेंट फीस

बैंक ने अपने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया कि, ‘लेट पेमेंट फीस इस बात पर डिपेंड करती है कि आपका कुल Due Amount कितना है. यानी की अगर आपकी Due Amount 100 रुपये से कम है तो बैंक लेंट पेमेंट फीस चार्ज नहीं करेगा. इसके अलावा अगर 100 रुपये से 500 रुपये के लिए बैंक 100 रुपये की लेट पेमेंट फीस वसूलेगा. 501 रुपये से 5,000 रुपये तक के Due पर ये शुल्क 500 रुपये का लगेगा. 5,001 रुपये से 10,000 रुपये के Due पर 750 रुपये का शुल्क देना होगा. 

Read more:आर्थिक संकट आने पर Insurance Policy पर भी ले सकते हैं Loan, जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें

इसके अलावा अगर आपकी 10,001-25,000 के बीच की पेमेंट Due हैं, तो उस पर आपको 900 रुपये की लेट फीस जमा करनी होगी. साथ ही 25,001 से 50,000 के बीच लेट पेमेंट करने पर आपको 1,000 रुपये देने होंगे और 50,000 की बकाया राशि पर आपको 1,000 रुपये और 50,000 रुपये से ज्यादा के Due पर आपको 1,200 रुपये का शुल्क देना होगा.  

ये बैंक लेते हैं इतना चार्ज

हर बैंक के लेट पेमेंट चार्ज अलग-अलग हैं. जैसे की HDFC Bank और SBI जैसे प्रमुख बैंक 50,000 रुपये से ऊपर की बकाया राशि पर 1,300-1,300 रुपये की लेट पेमेंट फीस लेते हैं. वहीं, Axis Bank इसके लिए 1,000 रुपये का चार्ज वसूलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top