Letter Of Award To Acquire NINL TSLP ने NINL में 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए LoA स्वीकार कर लिया है। बता दें कि NINL का ओडिशा के कलिंगनगर में 11 लाख टन की क्षमता वाला एक एकीकृत इस्पात संयंत्र है जो 30 मार्च 2020 से बंद है।
नई दिल्ली, पीटीआइ। टाटा स्टील ने बुधवार को कहा कि उसकी शाखा टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स (TSLP) लिमिटेड ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) में 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही कहा कि खरीद की प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में पूरी होने की संभावना है। 2 फरवरी को निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने NINL की 93.71 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स (TSLP) को LoA जारी किया था।
टाटा स्टील ने बीएसई को एक फाइलिंग में कहा, ” कंपनी ने 9 फरवरी, 2021 को उक्त लेटर ऑफ अवार्ड को स्वीकार कर लिया है। NINL के अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में DIPAM द्वारा घोषित समयसीमा के अनुसार पूरी होने की संभावना है।” DIPAM द्वारा संचालित प्रक्रिया के अनुसार, NINL में 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए TSLP को बोली प्रक्रिया में विजेता के रूप में पहचाना गया है।
Read More:आधार कार्ड खो गया है तो घर बैठे दोबारा मिल जाएगा, जानिए कैसे
बता दें कि सरकार ने घाटे में चल रही नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) को पिछले महीने टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स (TSLP) लिमिटेड को 12,100 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी थी। TSLP की बोली सरकार द्वारा निर्धारित 5,616.97 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य से दोगुनी थी।
एनआईएनएल का अधिग्रहण पर टाटा स्टील ने कहा था कि यह न केवल 2020 से बंद संयंत्र को फिर से शुरू करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है बल्कि अगले कुछ सालों में 4.5 मिलियन टन प्रति वर्ष अत्याधुनिक लंबे उत्पाद परिसर के निर्माण के लिए तुरंत काम शुरू करने का अवसर देता है।
Read More:Income Tax: टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी खबर, सालभर में केवल इतनी बार अपडेट कर सकेंगे ITR
कंपनी ने कहा था कि वह लगभग 2030 तक अपनी क्षमता को एक करोड़ टन सालाना तक बढ़ाएगी। बता दें कि NINL सार्वजनिक क्षेत्र की चार कंपनियों- एमएमटीसी लिमिटेड, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, भेल और मेकॉन लिमिटेड समेत ओडिशा सरकार की दो कंपनियों का संयुक्त उद्यम है।
NINL का ओडिशा के कलिंगनगर में 11 लाख टन की क्षमता वाला एक एकीकृत इस्पात संयंत्र है। कंपनी भारी घाटे में चल रही है और यह संयंत्र 30 मार्च, 2020 से बंद है।