All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Election 2022: कांग्रेस ने UP के लिए 33 उम्मीदवारों की 9वीं लिस्‍ट जारी की, CM योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को उतारा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की यह उम्मीदवारों की 9वीं सूची है, पार्टी अब तक 400 उम्‍मीदवार जारी कर चुकी है

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) के लिए आज गुरुवार को 33 और उम्मीदवार घोषित किए, जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं.पार्टी ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपनी स्थानीय नेता चेतना पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. जारी की गई लिस्‍ट में छठवें और सातवें चरण के उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं

बता दें कि कांग्रेस ने यह 9वीं सूची आज गुरुवार को पश्‍च‍िम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए हो रहे मतदान के बीच जारी की है. 

यह राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों की 9वीं सूची है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 400 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया गया है.

कांग्रेस की नौवीं सूची के मुताबिक, गोरखपुर ग्रामीण से देवेंद्र निषाद, जौनपुर से फैसल तबरेज हसन, मुगलसराय से छब्बू पटेल, वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा और वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर को टिकट दिया गया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे. (इनपुट: भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top