UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं. अगर आपके पास मतदान नहीं करने का कोई बहाना है तो इन लोगों की तस्वीरें देखें और बहाना छोड़कर मतदान करने पहुंचें.
मतदान करके अच्छा लगा
शामली जिले के कैराना में पहली बार वोट करने पहुंचीं चिकरा, जिकरा का कहना है कि उन्हें मतदान करके बहुच अच्छा लगा और मतदान करना जरूरी है.
मतदान के लिए पहुंचीं माता जी
मतदान जरूरी है. माता जी लाठी के सहारे मतदान करने पहुंचीं तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी उनका स्वागत किया और उनको सपोर्ट किया.
मैंने तो कर दिया मतदान
गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंचे बुजुर्ग मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए
मतदान केंद्र पर मासूम
बागपत के जैन इंटर कॉलेज में मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाता. यहां एक महिला अपने मासूम बच्चे को लेकर सुबहसुबह मतदान करने पहुंचीं
मतदान है जरूरी
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नोएडा के बूथ संख्या 277 से 284 पर दिव्यांग जनों ने मतदान किया.