गुरुग्राम में गुरुवार शाम एक अपार्टमेंट की छत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इस संबंध में अब बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शुक्रवार सुबह फर्स्ट फ्लोर से एक शख्स को रेस्क्यू किया गया है जो करीब 15 घंटे से यहां फंसा हुआ था. NDRF की टीम ने सुबह 11 बजे इस शख्स को मलबे से रेस्क्यू किया और अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Gurugram Apartment Collapse: राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के शहर गुरुग्राम में गुरुवार शाम एक अपार्टमेंट की छत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य मलबे में दब गए थे. सूचना मिलते ही तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. इस संबंध में अब बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शुक्रवार सुबह फर्स्ट फ्लोर से एक शख्स को रेस्क्यू किया गया है, जो करीब 15 घंटे से यहां फंसा हुआ था. NDRF की टीम ने सुबह 11 बजे इस शख्स को मलबे से रेस्क्यू किया और अब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Zee News की रिपोर्ट के अनुसार मलबे में फंसे व्यक्ति का नाम अरुण श्रीवास्तव है और वह एक ब्यूरोक्रेट हैं. अरुण श्रीवास्तव को यहां के मैक्स अस्पताल में भेज दिया गया है. उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव अब भी मलबे में फंसी हुई हैं. सुनीता मलबे में कहां पर फंसी हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं लगी है और लगातार उन्हें ढूंढ़ने के प्रयास हो रहे हैं.
अरुण श्रीवास्तव के साले सुनील सिन्हा ने बताया कि उनके जीजा और बहन ड्राइंग रूम में थे, जहां हादसा हुआ. सुनील ने बताया कि उनकी एक और बहन इसी घर में थीं, वह हाल ही में अमेरिका से आई थी और हादसे के समय वॉशरूम में थीं, इसलिए वह इस हादसे में बच गईं
खबरों के मुताबक गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित इस सोसाइटी में हादसे के बाद सुबह 12.10 बजे खबर लिखे जाने तक भी राहत व बचाव कार्य जारी है. पुलिस ने इस हादसे की धारा 304ए और 34 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
दरअसल गुरुवार शाम ‘Paradiso Housing Complex‘ सोसाइटी के D-टावर में छठी मंजिल पर बने एक फ्लैट में मरम्मत का कार्य किया जा रहा था. मरम्मत कार्य के दौरान एक हिस्से का लेंटर गिरने से मजदूर इसकी चपेट में आ गए. खबर है कि इस अपार्टमेंट लोग पहले से ही रह रहे हैं. पुलिस ने इस हाउसिंग कॉम्पलेक्स के बिल्डर अशोक सलोमन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.
पुलिस की जांच के दायरे में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं. हादसे में मारी गई महिला के पति की शिकायत पर बिल्डर पर आईपीसी की धारा 34 लगाई गई है. इस दुर्घटना में मारी गई महिला का नाम एकता भारद्वाज है और उनकी उम्र 31 वर्ष थी. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त उनके पति राजेश भारद्वाज अपने दफ्तर में थे.
राजेश में अपनी शिकायत में बताया कि उनके बेटे यथार्थ ने उन्हें फोन करके बताया, ‘हमारे टावर के कुछ फ्लोर की छत गिर गई है.’ राजेश के अनुसार उनके बेटे ने बताया कि उसकी मां घायल है, जिनका बाद में निधन हो गया. शिकायत के बाद पहुंची पुलिस और राहत व बचाव कार्य करने वालों ने यहां से मलबा हटाकर उनकी पत्नी के शव को बरामद किया.
राजेश अपनी शिकायत में कहा है कि यह हादला बिल्डर द्वारा अनदेखी और घटिया दर्जे का कंस्ट्रक्शन मैटेरियल लगाने का नतीजा है. यहां अन्य लोगों की भी मृत्यु हो सकती है. बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि इस हाउसिंग कॉम्पलेक्स को चिंतल्स ग्रुप ने बनाया है, जिसके एमडी अशोल सलोमन हैं.