IPL: रिचर्ड मेडली ने साल 2008 से लेकर 2018 के बीच हुई IPL की सभी नीलामी को होस्ट किया. अब उनकी जगह हग एडमेड्स ले चुके हैं
IPL Mega Auction 2022: रिचर्ड मेडली (Richard Madley) वह शख्स हैं, जिन्होंने साल 2008 में IPL की पहली नीलामी (IPL First Auction) को रूप दिया था. 2008 से लेकर 2018 तक हर नीलामी में इन्हीं की आवाज में खिलाड़ियों के बिकने का ऐलान होता रहा. साल 2019 ने उनकी जगह हग एडमेड्स (Hugh Edmeadas) ने ले ली. अब जब एक बार फिर IPL की महा नीलामी (IPL Mega Auction) करीब है तो रिचर्ड मेडली को खूब याद किया जा रहा है. हाल ही में उनका एक इंटरव्यू भी हुआ है, जिसमें उन्होंने IPL नीलामी से जुड़ी कुछ पुरानी यादें ताजा की हैं.
मेडली इस इंटरव्यू में कहते हैं, ‘मैं हमेशा से एक बार इंडिया आना चाहता था लेकिन कभी मौका नहीं मिला. IPL की नीलामी ने यह मौका दिया. यहां आया तो मुझे यहां के लोगों में क्रिकेट की अजीब दिवानगी देखने को मिली.’
मेडली बताते हैं, ‘किसी को इस बात का अंदेशा नहीं होगा कि 20 फरवरी 2008 को मुंबई के ओबराय हिल्टन होटल के बॉलरूम में क्रिकेट जगत को हमेशा के लिए बदल दिया जाएगा. उस दिन नीलामी के उस कमरे में माहौल ऊर्जा से भरा हुआ था. तब कोई ट्विटर, इंस्टाग्राम नहीं हुआ करते थे. मोबाइल फोन तक बैन थे. हां मेरे पास जरूर एक बिना कैमरे वाला फोन था.’
इस नीलामी को याद करते हुए मेडली बताते हैं, ‘नीलामी प्रक्रिया सामान्य रूप से शुरू हुई. शोएब अख्तर को कोलकाता ने और शेन वार्न को राजस्थान ने बेस प्राइस में ही खरीदा. फिर बैग में से छोटी क्रिकेट बॉल में एमएस धोनी का नाम आया. 4 लाख डॉलर की बेस प्राइस वाले उस खिलाड़ी के लिए खूब होड़ मची. आखिर में चेन्नई ने उन्हें 1.5 मिलियन डॉलर में खरीदा.’
इनके लिए मची होड़
जब मैडली से पुछा गया कि अब तक हुई नीलामी में किस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा होड़ मची? तो उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का नाम लिया. मैडला ने बताया, ‘किसी खिलाड़ी के लिए सबसे अभूतपूर्व होड़ 2010 की नीलामी में मची. तब चार फ्रेंचाइजी वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड को अपने पाले में शामिल करने के लिए बोली लगा रही थी.
मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ मची हुई थी. आखिरी में सभी फ्रेंचाइजी को सीक्रेट सील्ड बोली लगाने के लिए कहा गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी.’ इस बार IPL की महा नीलामी 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होने जा रही है. इसमें कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.