Omar Abdullah Reply to CM Yogi: सीएम योगी के ‘यूपी को कश्मीर बनने में समय नहीं लगेगा’ वाले बयान पर उमर अब्दुल्ला ने पलटवार करते हुए लिखा है कि आपको भाग्यशाली होना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में गरीबी कम है.
Omar Abdullah Reply to CM Yogi on Kashmir Statement: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को देखते हुए सभी पार्टियों के नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसमें यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी शामिल हैं. अब उनके ‘यूपी को कश्मीर बनने में जरा समय नहीं लगेगा’ वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने पलटवार किया है.
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”आपको भाग्यशाली होना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में गरीबी कम है, मानव विकास सूचकांक बेहतर है, अपराध कम है और यूपी के मुकाबले जीवन स्तर बेहतर है. कमी सिर्फ पिछले तीन-चार साल में सुशासन में आई है, यह अस्थाई परिघटना है.” गौरतलब है कि सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा था, ”सतर्क रहें. अगर आप यह समय गंवा देंगे तो, पांच साल में की गई सभी कोशिशें बेकार हो जाएंगी और उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल या पश्चिम बंगाल बनने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा. यह वोट आपको बिना डर के जीवन जीने की गारंटी देगा.”
साथ ही सीएम योगी ने कहा था कि बीजेपी सरकार ने जिन दंगों और अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी है. उससे इन गतिविधियों में लिप्त तत्वों में कुलबुलाहट होने लगी है और आतंकवादी धमकी दे रहे हैं. वहीं इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने कर्नाटक हिजाब विवाद पर भी ट्वीट करते हुए लिखा था कि ये पुरुष कितने बहादुर हैं और एक अकेली युवती को निशाना बनाते हुए उन्हें कितना मर्दाना अनुभव होना चाहिए. मुसलमानों के लिए नफरत आज भारत में पूरी तरह से सामान्य हो गई है.