14 जनवरी को समाप्त हुए पिछले साल पखवाड़े में बैंक कर्ज में 8.01 प्रतिशत और जमा में 9.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसके अलावा वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक कर्ज में 5.56 प्रतिशत और जमा में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
नई दिल्ली, पीटीआइ। बैंकों का कर्ज 28 जनवरी को समाप्त पखवाड़े में 8.21 प्रतिशत बढ़कर 115.82 लाख करोड़ रुपये और जमा 8.31 प्रतिशत बढ़कर 160.33 लाख करोड़ रुपये हो गई। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। रिजर्व बैंक की अनुसूचित बैंकों पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, 29 जनवरी, 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों का कर्ज 107.04 लाख करोड़ रुपये और जमा 148.02 लाख करोड़ रुपये थी। वही 14 जनवरी को समाप्त हुए पिछले साल पखवाड़े में बैंक कर्ज में 8.01 प्रतिशत और जमा में 9.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। इसके अलावा वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक कर्ज में 5.56 प्रतिशत और जमा में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।