All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today : Sensex-Nifty में बड़ी गिरावट, महिंद्रा को छोड़ सारे शेयर हुए धड़ाम

Share Market Sensex/Nifty Today Sensex शुक्रवार को गिरकर 58447 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक इसमें 850 अंक की गिरावट आ गई थी। महिंद्रा को छोड़कर दूसरे सभी शेयर लाल निशान पर थे। Nifty 50 भी 259 अंक गिरकर 17345 पर ट्रेड कर रहा था।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन सेंसेक्‍स-निफ्टी बुरी तरह लुढ़क गए। Sensex गिरकर 58,447 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक इसमें 850 अंक की गिरावट आ गई थी। महिंद्रा को छोड़कर दूसरे सभी शेयर लाल निशान पर थे। Nifty 50 भी 259 अंक गिरकर 17345 पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले गुरुवार को रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखा था, जिसका फायदा बाजार को मिला।

BSE का सेंसेक्स 460.06 अंक यानि 0.79 प्रतिशत चढ़कर 58,926 अंक पर बंद हुआ था। NSE का निफ्टी भी 142.05 अंक यानि 0.81 प्रतिशत बढ़कर 17,605.85 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील 2.11 प्रतिशत वृद्धि के साथ फायदे में रही थी।

इन्फोसिस (infosys), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी (HDFC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड (Powergrid) के शेयर भी फायदे में रहे। सेंसेक्स में सिर्फ चार कंपनियों में शेयर ही नुकसान में रहे। मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को 1.64 प्रतिशत तक का नुकसान उठाना पड़ा।

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो दर को स्थिर रखने के फैसले का अनुकूल असर शेयर बाजारों में देखा गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि महामारी से अर्थव्यवस्था के उबरने में मदद के लिए वह सहयोगी भूमिका निभाना जारी रखेगा। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति का अनुमान 5.3 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में इसके 4.5 फीसदी रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर के 7.8 प्रतिशत रहने का भी अनुमान जताया है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top