पुलिस की कई इकाइयों का विस्तार होगा। स्पेशल ब्रांच और सीआईडी के बाद दूसरी इकाइयों के दफ्तर भी फील्ड में खोले जाएंगे। गृह विभाग ने इसके लिए संयुक्त भवन के निर्माण की इजाजत दे दी है। भवन कैसा होगा इसका डिजाइन भी तय कर लिया गया है। इसे भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बनाया जाएगा ताकि इकाइयों के दफ्तर के लिए जगह की कमी आड़े न आए।
5 करोड़ की लागत से बनेंगी बहुमंजिला इमारत
गृह विभाग ने फील्ड में कार्यरत पुलिस इकाइयों के लिए रेंज स्तर पर संयुक्त भवन के निर्माण पर अपनी मुहर लगा दी है। जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा। भवन का निर्माण रेंज वाले जिला मुख्यालय में होगा। यह बहुमंजिला होने के साथ तमाम तरह की सुविधाओं से युक्त होगा। पिछले दिनों हुई बैठक में इसका नक्शा भी तय कर दिया गया। एक भवन के निर्माण पर करीब 5 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
फील्ड में ईओयू व मद्यनिषेध का दफ्तर नहीं
फील्ड में जिला पुलिस के अलावा दूसरी इकाइयों के पदाधिकारी व जवान भी काम करते हैं। इसमें विशेष शाखा और सीआईडी शामिल है। वहीं जिला और रेंज स्तर पर विधि-विज्ञान प्रयोगशाला का भी काम होता है। ऐसे में इनके लिए संयुक्त भवन का निर्माण होना है। यह भी तय हुआ है कि आर्थिक अपराध इकाई और पुलिस की मद्यनिषेध प्रभाग के भी दफ्तर अब रेंज में खोले जाएंगे। संयुक्त भवन में ही बाकी इकाइयों के साथ इनका भी दफ्तर होगा। एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि रेंज स्तर पर संयुक्त भवन का निर्माण होगा, वहां फील्ड में मौजूद इकाइयों के कार्यालय एक छत के नीचे होंगे।