आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का आयोजन बेंगलोर में किया जा रहा है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का आयोजन बेंगलोर में किया जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने एक स्टार विकेटकीपर के लिए करोड़ों रुपये लुटा दिए हैं. इस खिलाड़ी के लिए मुंबई इंडियंस की टीम सभी से जंग करती हुई दिखाई दी. ये प्लेयर अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और विकेटकीपिंग में भी ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी जैसा कमाल करता है.
इस खिलाड़ी के लिए लगी बड़ी बोली
ईशान किशन की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी. उनके लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोलियां लगाईं. अंत में मुंबई इंडियंस ने ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसी के साथ युवराज सिंह का रिकॉर्ड बच गया है, जो कि 16 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय थे जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था. ईशान किशन के लिए मुंबई ने बहुत ही बड़ी बोली लगाई है, उसने गुजराज टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद को पीछे छोड़ते हुए ईशान किशन को हासिल किया.
शानदार फॉर्म में हैं ईशान किशन
23 साल के ईशान किशन का रिकॉर्ड टी20 में बेहतरीन रहा है. वे 104 पारियों में 28 की औसत से 2726 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 135 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. इस कारण 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई. वे टी20 वर्ल्ड कप में भी उतरे थे. पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वे रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए भी दिखे थे.