All for Joomla All for Webmasters
वित्त

जरूरी खबर! इन दो सरकारी बैंकों ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जान लीजिए नई दरें

सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और यूको बैंक (UCO Bank) ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 10 फरवरी से लागू हो गई हैं.

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) ने हाल ही में पॉलिसी रेट्स को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है. फैसले के बाद दो सरकारी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर दी जा रही अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है. दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और यूको बैंक (UCO Bank) ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 10 फरवरी से लागू हो गई हैं. इससे पहले भी कई बैंकों ने एफडी के दरों में बदलाव किया है. 

सीबीआई की नई ब्याज दरें

ब्याज दरों में बदलाव के बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का न्यूनतम ब्याज दर 2.75 फीसदी और अधिकतम ब्याज दर 5.15 फीसदी है.

Read more:LIC की इस पॉलिसी में एक बार प्रीमियम देकर जिंदगी भर पाएं 12000 रुपये महीना, जानें अन्य धांसू फायदे
वहीं, 7-14 दिन के लिए ब्याज दर 2.75 फीसदी है
15-30 दिन के लिए 2.90 फीसदी ब्याज दर है
31-45 दिन के लिए 2.90 फीसदी
46-90 दिन के लिए 3.25 फीसदी
1-179 दिन के लिए 3.80 फीसदी है

यूको बैंक की नई ब्याज दरें

Read more:डिजिटल लोन पर होगी सख्ती! RBI जल्द जारी करेगा गाइडलाइन; डिप्टी गवर्नर ने कही ये बड़ी बात

वहीं, यूको बैंक ने भी अपने ब्याज दरों में बदलाव किया है. यूको बैंक का न्यूनतम ब्याज दर 2.80 फीसदी और और अधिकतम ब्याज दर 5.60 फीसदी है.
7-29 दिन के लिए ब्याज दर 2.80 फीसदी
30-45 दिन के लिए 3.05 फीसदी
46-90 दिन के लिए 3.80 फीसदी
91-180 दिन के लिए 3.95 फीसदी
181-364 दिन के लिए 4.65 फीसदी है
1 साल के लिए 5.35 फीसदी
1-2 साल के लिए 5.60 फीसदी
2-3 साल के लिए 5.60 फीसदी
3-5 साल से कम के लिए 5.80 फीसदी
5 साल से ज्यादा के लिए 5.60 फीसदी है

कई बैंकों के एफडी में हुए हैं बदलाव

गौरतलब है कि हाल ही में देश के कई प्रमुख बैंकों जैसे- एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) आदि ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top