CSIR UGC NET Admit Card 2021: जून साइकिल की परीक्षाओं के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इसमें फिजिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस और अन्य विषयों के हॉल टिकट शामिल हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं या यहां दिये गए डायरेक्ट लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
CSIR UGC NET Admit Card 2021: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के अंतिम चरण के लिये नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 (CSIR UGC NET Admit Card 2021) जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 15 फरवरी से 17 फरवरी, 2022 के बीच निर्धारित हैं. उम्मीदवार अब इन हॉल टिकटों (CSIR UGC NET Admit Card 2021) को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं
एडमिट कार्ड (CSIR UGC NET Admit Card 2021), जून साइकिल के पेपर्स के लिये जारी किए गए हैं. इसमें फिजिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, केमिकल साइंस, लाइफ साइंस (शिफ्ट 1) और लाइफ साइंस (शिफ्ट-2) शामिल हैं. आधिकारिक नोटिस में यह भी कहा गया है कि सभी तारीखों पर परीक्षाएं शिफ्ट के अनुसार आयोजित होंगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और अन्य लॉगइन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी. नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर उम्मीदवार इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
CSIR UGC NET Admit Card 2021: ऐसे चेक करें
1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
2. होमपेज पर दिये गए लिंक Download Admit Card for Joint CSIR UGC NET June 2021 पर जाना होगा.
3. लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करें और स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड (June admit card) आ जाएगा.
4. डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
उम्मीदवारों सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 (CSIR UGC NET Admit Card 2021) के सभी विवरणों को ध्यान से चेक करें. यदि कोई गलती या विसंगति है तो एनटीए हेल्प डेस्क से 011 40759000 पर संपर्क करें या csirnet@nta.ac.in पर ईमेल करें. परीक्षा समाप्त होने के बाद, प्रोवीजनल आंसर की जारी की जाएगी