All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

AISSEE Sainik School Entrance Exam 2022 Result: सैनिक स्‍कूल एंट्रेंस एग्‍जाम का परिणाम आज हो सकता है जारी, डिटेल जानें

AISSEE Result 2022 (Sainik School Entrance Exam Result 2022) की घोषणा आज आध‍िकार‍िक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर की जा सकती है.

AISSEE Sainik School Entrance Exam 2022 Result: नेशनल टेस्‍ट‍िंंग एजेंसी (एनटीए) फरवरी 2022 में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल के परिणामों की घोषणा परीक्षा के आधार पर करेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 6 और 9 के लिए AISSEE परिणाम 2022 aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन आज उपलब्ध हो सकते हैं.छात्र AISSEE रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन विंडो के माध्यम से NTA AISSEE परिणाम 2022 तक पहुंच सकते हैं. सैनिक स्कूल का रिजल्ट आध‍िकार‍ि वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर ही जारी किया जाएगा. यदि आप भी कक्षा 6वीं या 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिये प्रवेश परीक्षा (Sainik School Entrance Exam 2022) में उपस्‍थ‍ित हुए थे तो सैनिक स्‍कूल की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर रिजल्‍ट (Sainik School Entrance Result) चेक कर सकते हैं.

NTA एक ही दिन में कक्षा 6वीं और 9वीं के लिए AISSEE परिणाम 2022 (AISSEE Result 2022) की घोषणा करेगा. छात्र 9वीं और 6वीं प्रवेश परीक्षा का परिणाम एक ही विंडो के माध्यम से चेक कर सकेंगे. सैनिक स्कूल 2022 (Sainik School 2022) के ग्रेड 9 और 6 के परिणाम में रजिर्स्‍टेशन नंबर, नाम और योग्यता की स्थिति दी गई होगी. छात्र सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 के परिणाम (Sainik School Entrance Examination 2022) स्कूलों की संबंधित वेबसाइटों से पीडीएफ प्रारूप में भी देख सकते हैं

होगा मेडिकल टेस्‍ट :

सैनिक स्कूल 2022 मेरिट सूची (Sainik school 2022 merit list) में चयनित छात्रों के आवेदन संख्या के साथ-साथ ब्रेक नोट्स भी होंगे. इन चयनित छात्रों को AISSEE परिणाम 2022 (AISSEE Result 2022) में दिखाए गए शेड्यूल के अनुसार मेडिकल टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top