LIC IPO: आपको बता दें कि एलआईसी का आईपीओ कई मायने में खास है. इस आईपीओ में एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स के लिए भी निवेश का अच्छा मौका है. इस आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा उनके लिए रिजर्व होगा. एलआईसी का आईपीओ खरीदने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अनिवार्य है वरना आप इसके शेयर नहीं खरीद पाएंगे.
नई दिल्ली: LIC IPO: शेयर बाजार में आजकल आईपीओ ने जम कर पकड़ बनाई है. एक के बाद एक बड़ी कंपनीज ने अपना आईपीओ उतारा है. अब इसी क्रम में रिटेल निवेशकों को एलआईसी के आईपीओ का जोर-शोर से इंतजार है. इसके लिए बाजार नियामक सेबी के पार दस्तावेज भी जमा कराए जा चुके हैं. रविवार 13 फरवरी को सरकार ने सेबी में इश्यू के लिए डीआरएचपी दाखिल किया है. रिपोर्ट में मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सरकार आईपीओ से 63,000 करोड़ रुपये (करीब 8 अरब डॉलर) जुटाने की उम्मीद कर रही है. इस आईपीओ में एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स भी निवेश निवेश कर सकते हैं क्योंकि इसका 10 फीसदी हिस्सा उनके लिए रिजर्व होगा. यानी पॉलिसी होल्डर्स को इसमें शेयर मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. इसके अलावा भी उन्हें डिस्काउंट मिल सकता है.
आईपीओ में निवेश के पहले कर लें तैयारी
अगर आप भी एलआईसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले कुछ दस्तावेज तैयार रखें. एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एलआईसी पॉलिसी खाते से जुड़ा पैन और डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. यानी आपको जल्द से जल्द इन दोनों को कामों को निपटाना जरूरी है.
Read more:Crypto पर RBI और सरकार द्वारा पूरे सामंजस्य के साथ किया जा रहा है काम: सीतारमण
10 स्टेप में करें पैन डिटेल अपडेट
– इसके लिए स पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– अब होमपेज पर ‘Online PAN Registration’ विकल्प चुनें.
– अब रजिस्ट्रेशन पेज पर ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
– नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर सही-सही भरें.
– इसके बार कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें.
– अब ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें.
– आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
– अब ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें.
– इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा.
– एक बार फिर जन्म तिथि, पॉलिसी-पैन नंबर से स्टेटस चेक कर लें.
पॉलिसी धारकों-कर्मचारियों का हिस्सा रिजर्व
लंबे इंतजार के बाद, आईपीओ ने यह साफ कर दिया है कि इसमें एलआईसी पॉलिसी धारकों और कंपनी के कर्मचारियों के लिए हिस्सा रिजर्व रखा गया है. दोनों को एलआईसी का इश्यू छूट पर दिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, सेबी में जमा मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसी धारकों के लिए रिजर्व किया गया है. यानी अगर आपकी एलआईसी की पॉलिसी लैप्स हो चुकी है तो भी आप रिजर्व कोटे में बोली लगा सकते हैं. इसके अलावा, एलआईसी कर्मचारियों के लिए 5 फीसदी हिस्सा रिजर्व होगा.
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी
गौरतलब है कि एलआईसी का बाजार बहुत मजबूत है. इसकी बाजार हिस्सेदारी 64.1 फीसदी है. क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी भी सबसे ज्यादा 82 फीसदी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के मामले में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. 64 फीसदी बाजार हिस्सेदारी वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है.