LIC IPO Latest Update: जीवन बीमाधारकों के लिए अच्छी खबर आ रही है. एलआईसी के आईपीओ में बीमाधारकों को बड़ी छूट मिल सकती है. एलआईसी का आईपीओ कब खुलेगा. इसके लिए अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई है. साथ ही इसका प्राइस बैंड भी अभी तक तय नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:EPF में होगी 66 परसेंट की बढ़ोतरी! करोड़पति बनकर होंगे रिटायर, जानिए सरकार का नया नियम
LIC IPO Latest Update: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एलआईसी (LIC) की तरफ से आईपीओ (IPO) के लिए DRHP फाइल कर दिया गया है. जिसके बाद आईपीओ (IPO) के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. उम्मीद की जा रही है कि एलआईसी (LIC) का आईपीओ (IPO) मार्च तक आएगा. यह अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. लेकिन, अब यह चर्चा जोर पकड़ती जा रही है कि आईपीओ (IPO) में बीमाधारकों (Policy Holders) को लेकर क्या स्ट्रेटेजी रहने वाली है. ज़ी बिज़नेस की खबर के मुताबिक, पॉलिसी होल्डर्स को इस इश्यू में बड़ी छूट मिलने वाली है.
एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) में बीमाधारकों को अच्छा डिस्काउंट देने की तैयारी की जा रही है. जी बिजनेस के सूत्रों की मानें, तो एलआईसी (LIC) बोर्ड के सदस्य अधिकतम डिस्काउंट के पक्ष में हैं. एलआईसी (LIC) ऐक्ट के तहत बीमाधारकों को 10% तक छूट मिल सकती है. 2 लाख रुपये तक की अर्जी पर 10% तक छूट देने का प्रावधान किया जा सकता है. हालांकि, डिस्काउंट पर फैसला वैल्यूएशन तय होने के बाद लिया जाएगा. यह कहा जा रहा है कि RHP में छूट देने का जिक्र किया जाएगा. फिलहाल मौजूदा हालात में आईपीओ (IPO) में बीमाधारकों के लिए 10% तक रिजर्वेशन कोटा रखा जा सकता है.
जानें- क्या हो सकता है IPO का साइज
एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) का साइज तकरीबन 63,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. कुल इक्विटी का साइज 632 करोड़ शेयरों का होगा. सरकार इसमें 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. सरकार करीब 31.6 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी. एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) जब खुलेगा तो बीमा धारकों के लिए 10 फीसदी शेयर रिजर्व रखे जाएंगे. RHP में इसका जिक्र होगा. इसके लिए LIC Policy Holders को PAN अपडेट करना होगा. LIC के पॉलिसीधारकों को कर्मचारियों के बराबर रखने के लिए कानून में संशोधन किया गया था, जिससे उन्हें 10% की छूट पर फ्लोट का 10% हिस्सा मिल सके.
जानें- बीमाधारकों को IPO से क्या होगा फायदा?
सरकार ने एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) का ऐलान करते वक्त ही कहा था कि इश्यू साइज से 10% शेयर बीमाधारकों के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे. यह ठीक उसी तरीके से होगा जैसे कर्मचारियों के लिए कंपनी के आईपीओ (IPO) में शेयर सुरक्षित रखे जाते हैं. हालांकि, यह कम्पीटिटिव बेसिस पर होगा. जिसका मतलब यह है कि पॉलिसी होल्डर को आम निवेशकों के मुकाबले सस्ते शेयर मिलेंगे. इस वक्त LIC के पास तकरीबन 28.9 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स हैं. बाजार का नियम यही कहता है कि कंपनी फ्लोर प्राइज का अधिकतम 10% डिस्काउंट देकर कर्मचारियों के लिए शेयर जारी कर सकती है.
आईपीओ की तारीख तय नहीं
LIC के IPO की तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि मार्च 2022 तक इश्यू बाजार में आ जाएगा. FY22 की चौथी तिमाही में इसकी लिस्टिंग भी हो जाएगी. IPO और लिस्टिंग के लिए LIC एक्ट 1956 में बड़े बदलाव किए जा चुके हैं.
क्या हो सकता है LIC IPO का प्राइस बैंड?
LIC का IPO किस भाव पर लाया जाएगा यह अभी तक तय नहीं किया गया है. लेकिन, बाजार के लिहाज से काफी अहम है. दरअसल, बाजार में लिस्ट हुए इसके पहले सरकारी बीमा कंपनियों के IPO का अनुभव अच्छा नहीं रहा है. साल 2017 में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी का शेयर 770-800 रुपये में ऑफर किया गया था. BSE पर इसकी लिस्टिंग 748.90 रुपये पर हुई थी. आज न्यू इंडिया इंश्योरेंस का शेयर भाव लिस्टिंग भाव से काफी नीचे 137 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को NSE पर 857.50 रुपए पर लिस्ट किया गया था, लेकिन आज इसकी कीमत 135 रुपए के आसपास है.