मारुति सुजुकी अपने 2022 बलेनो प्रीमियम हैचबैक को फरवरी में कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसमें जो सबसे खास फीचर है वह है इसमें पहली बार मिलने वाला 360 व्यू कैमरा फीचर जिससे चालक को सब कुछ बड़ी आसानी से दिखाई देगा।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी 2022 बलेनो प्रीमियम हैचबैक को फरवरी के आखिरी तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस कार को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसमें आपको जो सबसे खास फीचर देखने को मिलेगा, वो है इसमें पहली बार मिलने वाला 360 व्यू कैमरा फीचर, जिससे चालक को कार ड्राइव करने में काफी सहूलियत होगी।
मारुति सुजुकी की पहली ऐसी कार
मारुति ने इस महीने लॉन्च होने वाली 2022 बलेनो प्रीमियम हैचबैक के अंदर 360 व्यू कैमरा इंस्टाल किया है। 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट प्रीमियम हैचबैक 360 व्यू कैमरा पाने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिससे ड्राइवरों को कार चलाने में काफी मदद मिलेगी। यह फीचर पहली बार बाजार में उपलब्ध मारुति की किसी भी कार में जोड़ा जा रहा है। कार निर्माता ने हाल ही में इस महीने के अंत में लॉन्च होने से पहले इस फीचर को टीज किया था।